रायपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के चयन पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि यह पार्टी आलाकमान तय करेगा. पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट आलाकमान को सौंपी दी गई है, अब जो आलाकमान तय करेगी वह मान्य होगा. नए प्रदेश अध्यक्ष की एक-दो दिन में घोषणा हो जायेगी.

डॉ. सिंह ने कहा कि संगठन में रहकर जो बेहतर कार्य कर सकता है, उन्हें तवज्जो दिया जाएगा. जाति विशेष पर विशुद्ध रूप से फोकस नहीं होता, कार्य करने की शैली पर फोकस किया जाता है. इस दौरान उन्होंने अध्यक्ष की दौड़ में स्वयं का नाम शामिल होने पर कहा कि जब तक अध्यक्ष के नाम की घोषणा नहीं हो जाती, तब तक नए नाम सामने आते रहेंगे. फिलहाल, मैं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हूं.

अमेरिका में नरवा-गरवा-घुरवा-बारी की तारीफ पर रमन सिंह ने कहा कि अमेरिका में तारीफ हो रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ में हाल खराब है, यहां गाय रोज मर रही है, गौठान में कोई व्यव्स्था नहीं है, वहां के लोग यहां की सच्चाई नहीं जानते. वामपंथी नेता वृंदा करात के छत्तीसगढ़ दौरे और सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि सीएए का विरोध सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक कारणों से हो रहा है. राजनीतिक दृष्टि से इसे जीवित रखने का काम दिल्ली से यहां तक हो रहा है. विरोध करने वालों को बड़ी फंडिग का खुलासा हुआ है.

विधानसभा के बजट सत्र में धान खरीदी और किसानों को हुई परेशानी के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरेगी. पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि लाखों किसान हैं, जिनका धान नहीं खरीदा गया. इसके अलावा कानून व्यवस्ता भी बड़ा मुद्दा रहेगा. सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ हम उनको सदन में घेरेंगे.