रायपुर..मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने की। वन मंत्री महेश गागड़ा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता की एक सौ वर्ष से भी ज्यादा पुराने और गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए राज्य में पत्रकारिता के प्रवर्तक स्व. पंडित माधवराव सप्रे, वरिष्ठ पत्रकार स्व. चंदूलाल चन्द्राकर और अन्य अनेक विभूतियों को याद किया। डॉ. सिंह ने तेजी से बदलते इस दौर में प्रिंट मीडिया के साथ इलेक्ट्रानिक मीडिया और सोशल मीडिया की उपस्थिति का जिक्र किया और कहा कि मीडिया के आधुनिक औजारों से आज पत्रकारिता के सामने एक नई चुनौती भी खड़ी हो गई है। इसके बावजूद नये दौर की नई चुनौतियों के बीच भी पत्रकार अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में पत्रकारों की उपस्थिति है। डॉ. सिंह ने सम्मेलन के सफल आयोजन पर श्रमजीवी पत्रकार संघ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार में पत्रकारों को उनके कर्तव्य निर्वहन में सुरक्षा देने के लिए मंत्रालय में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। इसके अलावा पत्रकार कल्याण कोष से उन्हें चिकित्सा सहायता देने का भी प्रावधान है। संचार प्रतिनिधि व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना भी शुरू की गई है। अध्यक्षीय भाषण में विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए देश के विकास और समाज में जन-जागरण में पत्रकारों की भूमिका को बहुत महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी सहित अनेक पदाधिकारी और राज्य के सभी जिलों से आए प्रतिनिधि उपस्थित थे।