रायपुर। कांग्रेस ने भारत माता के चित्र के अपमान करने पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही कांग्रेस ने मांग की है कि रमन सिंह भारत माता के चित्र के अपमान के लिए वह सार्वजनिक माफी मांगे.

प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राजनांदगांव के टेडसरा मंडल के घुमका के एक कार्यक्रम में जिसमे स्वयं रमन सिंह भाषण दे रहे. वहां पर भारत माता की जो तस्वीर लगाई गई थी, वह जमीन पर पड़ी हुई थी.

रमन सिंह ने अपनी भाषण देते हुए जो तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, उसमें भी भारत माता की तस्वीर नीचे दिख रही है. बाद में रमन सिंह ने अपने ट्वीट से उस तस्वीर को हटा लिया, लेकिन कार्यक्रम में भारत माता के अपमान के लिए उन्होंने न ही खेद प्रकट किया और न ही माफी मांगी.

कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यही है भाजपा और उसके नेताओं का असली चरित्र जो अपने राजनीतिक फायदे के लिए राष्ट्रीय प्रतिमानों का बेशर्मी पूर्वक उपयोग करते हैं. राष्ट्रवाद की बड़ी बड़ी बाते भी करते हैं, लेकिन राष्ट्र के लिए राष्ट्रीय प्रतिमानों के लिए उनके मन मे तनिक भी न सम्मान और आदर का भाव नहीं रहता है.

आजादी की लड़ाई के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और आजादी के आंदोलन का विरोध करने वाले भाजपाई आज वोट की खातिर गांधी जी की चर्चा करेंगे, लेकिन आज भी उनके मन मे आदर का भाव गांधी के हत्यारे नाथूराम के लिए ही रहता है.