रायपुर- पहले चरण के चुनावी मुकाबले के लिए बीजेपी का आक्रामक प्रचार अभियान कल यानि शनिवार से शुरू होगा. इसकी कमान संभाली है मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने. रमन बस्तर संभाग की चार विधानसभाओं में धुआंधार प्रचार करेंगे. डाॅ.रमन सिंह अपने प्रचार अभियान का आगाज कोंटा विधानसभा के दोरनापाल से करेंगे. इसके बाद दंतेवाड़ा के गीदम, बस्तर के बागमोहलई और नारायणपुर विधानसभा के मादलापाल में मुख्यमंत्री की चुनावी रैली होगी. इन चार विधानसभाओं में होने वाली रैली के जरिए रमन बीजेपी के पक्ष में समर्थन जुटाएंगे. बीजेपी ने प्रदेश के अपने सबसे बड़े स्टार प्रचारक रमन सिंह की मैराथन रैली कराए जाने की रणनीति तैयार की है.

9 तारीख को आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इधर चर्चा है कि पहले चरण के चुनावी प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अक्टूबर को बस्तर प्रवास पर आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि जगदलपुर में मोदी की बड़ी सभा कराने की तैयारी बीजेपी कर रही है. हालांकि पीएमओ से अब तक नरेंद्र मोदी के दौरे का विस्तृत ब्यौरा नहीं भेजा गया है. मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह धुआंधार प्रचार करेंगे. बताते हैं कि पहले चरण के चुनाव में शाह की तीन बड़ी रैलियां होंगी. अमित शाह का कार्यक्रम एक- दो दिन में तैयार कर लिया जाएगा.

एक नवंबर को कार्पेट बांबिंग करेगी बीजेपी

पहले चरण के चुनावी मुकाबले की तैयारियों के बीच ही दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशियों का ऐलान होते ही बीजेपी ने नामांकन दाखिले के लिए रणनीति तैयार कर रखी है. पिछले दिनों प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश प्रभारी डाॅ.अनिल जैन ने कहा था कि 1 नवंबर को बीजेपी 72 विधानसभा सीटों पर एक साथ अपने प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल करेगी. इस दौरान केंद्र सरकार के कई मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा राज्य के तमाम आला नेता मौजूद होंगे. बीजेपी इस आयोजन के जरिए प्रदेशभर में शक्ति प्रदर्शन करेगी.