रायपुर. प्रदेश विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरु है. 23 अक्टूबर को दोपहर जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर राजनांदगांव विधानसभा चुनाव से मुख्यमंत्री डा रमन सिंह पर्चा दाखिल करेंगे. वरिष्ठ भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री डा रमन सिंह, डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मधुसूदन यादव, डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी सरोजनी बंजारे, खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के हिरेन्द्र साहू, मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी कंचन माला भूआर्य, खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कोमल जंघेल रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र प्रस्तुत करेंगे.

भोजवानी ने बताया कि इस अवसर पर पूर्वान्ह 11 बजे म्यूनिसीपल कार्पोरेशन स्कूल प्रांगण राजनांदगांव में आयोजित सभा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मुख्यमंत्री डा रमन सिंह संबोधित करेंगे. सभा के पश्चात दोपहर 1 बजे रैली निर्वाचन कार्यालय के लिए रवाना होगी. उन्होंने ने जनसभा में आम जनता को आमंत्रित करते हुए समस्त कार्यकर्ताओं से नामांकन अवसर का साक्षी बनने की अपील की है.

विशाल रैली निकालकर दाखिल करेंगे पर्चा

डा रमन सिंह के नामांकन दाखिल करने के दौरान राजनांदगांव से विशाल रैली निकाली जाएगी.  इस दौरान नामांकन दाखिल करने के समय आने वाले उप्र के मुख्यमंत्री विशाल आम सभा को संबंधित करेंगे.