रायपुर। धान खरीदी को लेकर सूबे की राजनीति चरम पर है. सदन में धान खरीदी को लेकर पक्ष-विपक्ष में तकरार के बाद अब सोशल मीडिया में ट्विटर वार भी शुरु हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने शायराना अंदाज में ट्विटर पर सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला है. उन्होंने धान खरीदी को लेकर कमेटी बनाए जाने को लेकर किसानों के साथ विश्वासघात करार दिया है.

रमन सिंह ने कहा, ” कमेटी के कांधों पर अपने वादे कब तक लादोगे
हर मोड़ पर जनता पूछेगी कितनी दूर तलक भागोगे?

CM @bhupeshbaghel जी झूठे वादों और खोखली कमेटियों का क्या निष्कर्ष निकलता है वह तो जनता शराबबंदी के वादे पर भी देख चुकी है, अब किसानों के साथ पुनः यही विश्वासघात स्वीकार्य नहीं है।”

रमन सिंह के शायराना अंदाज में किये गए हमले का जवाब सीएम भूपेश बघेल ने शायराना अंदाज में ही दिया है. उन्होंने नान घोटाला और पनामा पेपर्स को लेकर प्रतिउत्तर दिया. इसके साथ ही सीएम ने किसानों को धान के समर्थन मूल्य पर भ्रम में न पड़ने के लिए कहा है और एक बार फिर उन्हें 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी किये जाने का आश्वासन दिया है.

सीएम ने कहा, “कैसे कैसे ये मंजर सामने आने लगे “नान” वाले “धान” पर सवाल उठाने लगे वादा किया है किसानों से, हर हाल में निभायेंगे “पनामा” नहीं किसानों की “जेब” भरकर दिखायेंगे #TuesdayThoughts P.S- किसान भाई ध्यान रखें, भ्रम में न आएँ। आपका भूपेश 2500 रुपए प्रति क्विंटल ही धान का मूल्य दिलवाएगा।”