रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पत्र के संदर्भ में पत्र लिखा है, जिसमें राज्य सरकार द्वारा मांगी गई जमीन नहीं देने की बात कही गई थी.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखे अपने पत्र में केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पत्र का हवाला दिया है, जिसमें राज्य सरकार पर एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया को जमीन उपलब्ध नहीं कराने की बात कही गई है. बताया गया कि पर्याप्त जमीन होने की वजह से रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ और अम्बिकापुर एयरपोर्ट का विकास नहीं हो पा रहा है. राज्य सरकार ने अब तक मांगी जमीन नहीं दी है.