रायपुर। केन्द्र सरकार को आर्थिक नाकेबंदी की चेतावनी देने पर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आड़े हाथों लिया है. रमन ने कहा, “अभी वह नए-नए अध्यक्ष बने हैं उन्हें यह नहीं मालूम कि आर्थिक नाकेबंदी और इसका दुष्परिणाम राज्य सरकार पर क्या पड़ता है.”

रमन सिंह ने आगे कहा, “जब सारे आर्थिक स्रोतों को समाप्त कर देंगे तो राजनैतिक दृष्टि से प्रदेश की हालत खराब हो जाएगी. वित्तीय दृष्टि से प्रदेश की हालत खराब हो जाएगी. कांग्रेस यदि यह चाहती है तो इससे प्रदेश को बहुत बड़ा राजनीतिक नुकसान होगा.”

आपको बता दें बुधवार को पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने धान खरीदी के मामले में केन्द्र सरकार को खुली चेतावनी दी थी, मरकाम ने पार्टी की बैठक में कहा था, “जरूरत पड़ने पर छत्तीसगढ़ में आर्थिक नाकेबंदी भी करेंगे. मोदी को कोयला और खनिज से प्यार है. और धान से इंकार है. हम किसानों के हक के लिए हर हाल में हर स्थिति तक लड़ाई लडेंगे. मोदी सरकार के भेदभाव को छत्तीसगढ़ के लोग नहीं सहेंगे.”