रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अब से कुछ घंटे पहले एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने बुजुर्गों को घर की बुनियाद बताया, साथ ही इस बुनियाद को मजबूत करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा पेश किये गये बजट में स्वास्थ्य लाभ देने का उल्लेख रमन ने अपने ट्वीट में किया है. रमन ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा बुजुर्गों की ज़रूरतों का पूरा ख़याल रखने की बात कही गई है. रमन सिंह ने अपने इस ट्वीट के साथ एक पोस्टर भी जारी किया है जिसमें पेश किये गये बजट में बुजुर्गो को दी गई सौगातों का जिक्र किया गया है.
रमन सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ”बुजुर्ग हमारे घर की बुनियाद हैं, यदि बुनियाद मजबूत होगी तो इमारत भी मजबूत होगी. केंद्रीय बजट में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली जी ने वृद्धजनों के स्वास्थ्य और आर्थिक ज़रूरतों का पूरा ख़याल रखा है”.
इसके साथ जारी पोस्टर में बुजुर्गो के लिए पेश किये गये बजट में विशेष सहायक होने का उल्लेख किया गया है. पोस्टर में बुजुर्गो के लिए बैंको और डाकघरो में जमा राशि की छूट की सीमा बढ़ाये जाने की बात कही गई है. इसके अलावा स्वास्थ्य बीमा और खर्च के लिए कटौती सीमा बढ़ाने साथ ही गंभीर बीमारियों पर इलाज खर्च में कटौती सीमा को एक लाख करने की बात कही है.
बुजुर्ग हमारे घर की बुनियाद हैं, यदि बुनियाद मजबूत होगी तो इमारत भी मजबूत होगी। केंद्रीय बजट में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और वित्त मंत्री श्री @arunjaitley जी ने वृद्धजनों के स्वास्थ्य और आर्थिक ज़रूरतों का पूरा ख़याल रखा है। pic.twitter.com/X6sCUJqtWq
— Dr Raman Singh (@drramansingh) February 8, 2018