रायपुर। भूपेश सरकार के दिल्ली कूच के जवाब में भाजपा प्रदेश भर में आंदोलन करेगी. जिसके तहत 10 नवंबर को प्रदेश भर में भाजपा मंडल स्तर पर प्रदर्शन करेगी और कांग्रेस का घोषणा पत्र जलाएगी. वहीं 13 जुलाई को जेल भरो आंदोलन करने का फैसला पार्टी ने लिया है.

रमन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं. जिस प्रकार से भूपेश सरकार धान खरीदी की बात को डायवर्ट करने की कोशिश कर रही है. जिस प्रकार दिल्ली में जाकर धरना प्रदर्शन करने की बात कर रहे हैं. धान खरीदी का वादा 2500 में करने का वादा अपने घोषणा पत्र में किया था. धान खऱीदी में विलंब हो रहा है. पहले 1 नवंबर को धान खरीदी होती थी फिर 15 पहले बढ़ाया फिर 15 दिन बढ़ाया.

उन्होंने कहा कि दो तीन विषय को लेकर भाजपा किसानों के बीच जाकर आंदोलन की भूमिका तय की है और इसका बड़ा विषय मंडल स्तर पर जाकर तीन चार बिंदुओं को उठाने का काम भाजपा करेगी. एक तो पूरा धान खऱीदी 2500 रुपये में हो उसमें कटौती करने की जरुरत नहीं. 15 तारीख से धान खरीदी की व्यवस्था करें 1 दिसंबर जाने की जरुरत नहीं. तीसरा बिंदु किसानों को दो साल का बोनस जो आज तक पेंडिंग पड़ा है, दो साल का बोनस जो यह सरकार भूल रही है उनको याद दिलाने के लिए किसानों के साथ प्रदर्शन करेंगे. चना का समर्थन मूल्य 4900 करने का और गन्ने का 355 करने की बात इन्होंने अपने चुनावी घोषणा पत्र में की थी, जिसकी कापी उस दिन दिखाएंगे और जलाएंगे. इसके लिए दो बड़ा कदम उठाएंगे, मंडल स्तर पर धरना होगा. 13 तारीख को प्रदेश स्तर पर कार्यकर्ताओं और किसानों को लेकर जेल भरो आंदोलन किया जाएगा.