जशपुर- अटल विकास यात्रा के तहत जशपुर के बागीचा पहुंचे मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है. रमन ने पत्थलगढ़ी का समर्थन करने वाले कांग्रेसी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि- ये पत्थलगढ़ी की बात करते हैं, हम विकासगढ़ी की बात करते हैं. विकास हमारी प्राथमिकता है. पत्थलगढ़ी का कोई विरोध नहीं, लेकिन यदि कोई कलेक्टर, एसपी, एसडीएम को बंधक बनाने का काम करेगा, तो सख्त कार्रवाई करेंगे.
रमन ने कहा कि जशपुर में आज विकास की गंगा बह रही है, इसलिए कांग्रेस के नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज जशपुर के बच्चे मेडिकल, इंजीनियरिंग काॅलेजों में पढ़ लिख कर सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. जशपुर में आदिवासियों के लिए जो काम हो रहा है, हजारों लोगों को रोजगार देने की पहल की जा रही है, यही असल मायने में विकास की परिभाषा है. रमन ने स्व.दिलीप सिंह जूदेव को याद करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से विकास की गंगा बह रही है.
कुपोषण की दर घटी
मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने जशपुर जिले में आज क्रांतिकारी परिवर्तन आया है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन ने बेहतर काम कर जशपुर को विकसित जिले के रूप में स्थापित किया है. खासतौर पर मैं कलेक्टर डाॅ. प्रियंका शुक्ला को बधाई दूंगा. उनके नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने बेहतर काम किया है. जशपुर में कुपोषण की दर 43 फीसदी थी, जो अब घटकर 27 फीसदी पर आ गई है. कुपोषण को लेकर जशपुर ने राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर काम किया है. संस्थागत प्रसव में भी जशपुर ने कीर्तिमान बनाया है. संस्थागत प्रसव 58 फीसदी था, जो आज बढ़कर 97 फीसदी हो गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि- यहां शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर हुई है. 10वीं-12 वीं में बेहतर प्रदर्शन किया है. जशपुर के बच्चे देश के कोने-कोने में मिल जाएंगे. मैं अब यहां आता हूं तो गर्व होता है कि जो जशपुर जितना पिछड़ा कहा जाता था, वहीं जशपुर छत्तीसगढ़ के विकास के मापदंड को दिखा रहा है. सबसे सुंदर यदि जशपुर है, तो सबसे विकसित जिला बनने की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है.
चार महीनों में शत प्रतिशत रोशन होगा जशपुर
रमन ने कहा कि आने वाले चार महीनों में जशपुर जिला शत-प्रतिशत रोशन हो जाएगा. उन घरों में जहां बिजली नहीं है, वहां बिजली पहुंच जाएगी. पैसा स्वीकृत हो गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में यहां अंधेरा था, उसे दूर करने के लिए हमने सौभाग्य योजना बनाई. सात लाख 40 हजार घरों में बिजली लगाने का काम शुरू किया. जशपुर का भी कोई भी पारा, टोला, मंजरा नहीं बचेगा, जहां बिजली नहीं होगी. जो जशपुर हजारों लाखों कार्यकर्ताओं को ऊर्जा देता हो, वहां अंधेरा नहीं होना चाहिए.
समर्थन मूल्य पर होगी खरीदी, बोनस भी देंगे
मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने बड़ा निर्णय़ लेते हुए समर्थन मूल्य में 200 रूपए की बढ़ोतरी की थी. 200 रूपए बढ़ाकर समर्थन मूल्य पर की जाने वाली धान खरीदी की दर 1750 रूपए हो गया. हम एक नवंबर से धान खरीदी करने जा रहे हैं. 300 रूपए बोनस की राशि मिला दी जाए, तो 2050 रूपए में हम धान की खरीदी करेगे और किसानों को इसकी राशि सीधे खाते में दे दी जाएगी. समय पर खरीदी होगी और समय पर उसका भुगतान भी कर दिया जाएगा.
रमन ने कहा कि एकलबत्ती कनेक्शन लेने वालों को 40 मिनट से ज्यादा का उपयोग किए जाने पर बिजली बिल के रेट को सौ रूपए मासिक का फ्लैट रेट दिया जाएगा. 12 लाख गरीब परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा.