बलरामपुर.  रामानुजगंज में बीजेपी के उम्मीदवार रामकिशुन का जबर्दस्त विरोध हो रहा है. यहां बीजेपी के कई पदाधिकारियों ने इस्तीफाे की पेशकश कर दी है. ये लोग प्रत्याशी का विरोध कर रहे हैं. इस्तीफे की पेशकश करने वालों में बीजेपी के जिला महामंत्री, मंडल अध्यक्ष और भाजयुमो के जिलाध्यक्ष  शामिल हैं. इनके साथ करीब 400 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस्तीफे की पेशकश की है.

इस सीट पर राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम और उनकी पत्नी पुष्पा नेताम दावेदार थे. लेकिन पार्टी ने राज्यसभा सांसद और उनके परिजनों को टिकट न देने का फैसला किया. जिसके बाद दोनों के नाम कट गए. रामकिशुन अनुसूचित जनजाति आयोग में सदस्य हैं. जबकि रामविचार नेताम का लंबे समय से इस क्षेत्र में दबदबा है. वे लगातार यहां से जीतते आए हैं.