नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने भगवान राम के जीवन से जुड़े कई प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए ‘रामायण सर्किट ट्रेन’ चलाने की घोषणा की थी. वहीं, पहली ट्रेन आज दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना हो गई है. श्रद्धालु अपनी 17 दिन की यात्रा में अयोध्या, सीतामढ़ी और चित्रकूट समेत कई महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण करेगी.

पहली रामायण सर्किट ट्रेन रवाना हुई. इस ट्रेन की शेड्यूलिंग पहले ही हो चुकी है. ट्रेन की बुकिंग पहले ही पूरी हो चुकी है और इस तरह की ट्रेन की मांग श्रद्धालुओं द्वारा लगातार की जा रही है. वहीं, आईआरसीटीसी ने इस ट्रेन के अलावा 4 और रामायण सर्किट ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. अब दूसरी ट्रेन 16 नवंबर, तीसरी ट्रेन 25 नवंबर, चौथी 27 नवंबर और पांचवीं ट्रेन 20 जनवरी से चलाई जाएगी.

क्या है रामायण सर्किट ट्रेन
रामायण सर्किट ट्रेन के माध्यम से भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया जाएगा. इस ट्रेन से 7500 किमी का सफर 17 दिनों में पूरा होगा. यात्रा का पहला पड़ाव अयोध्या होगा, जहां श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, श्री हनुमान मंदिर दर्शन होंगे. अयोध्या से यह ट्रेन सीतामढ़ी जाएगी, जहां जानकी की जन्मस्थली और नेपाल के राम जानकी मंदिर के दर्शन किए जाएंगे.

जबकि ट्रेन का अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी काशी होगा. यह चित्रकूट और वहां से नासिक पहुंचेगी. नासिक के बाद, हम्पी का प्राचीन किष्किंधा शहर अगला पड़ाव होगा, जहां अंजनी पर्वत में स्थित हनुमान के जन्मस्थान का दौरा किया जाएगा. इस ट्रेन का अंतिम पड़ाव रामेश्वरम होगा. रामेश्वरम से रवाना होने के बाद यह ट्रेन 17वें दिन दिल्ली पहुंचेगी. इस यात्रा के लिए एसी प्रथम श्रेणी की बुकिंग 1,02,095 रुपये और द्वितीय श्रेणी की 82,950 रुपये में की गई है.

ये है रामायण सर्किट ट्रेन की खासियत
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह एसी टूरिस्ट ट्रेन दो रेल डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन कार और यात्रियों के लिए फुट मसाजर, मिनी लाइब्रेरी, आधुनिक स्वच्छ शौचालय और यात्री डिब्बों के अलावा शॉवर क्यूबिकल से सुसज्जित है. इसके साथ ही सुरक्षा के लिए हर कोच में सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर और CCTV कैमरे भी उपलब्ध रहेंगे.

IRCTC की टीम यात्रा की पूरी अवधि के दौरान स्वच्छता और स्वास्थ्य से संबंधित सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखेगी. सभी पर्यटकों को फेस मास्क, हैंड ग्लव्स और सैनिटाइजर ले जाने के लिए सेफ्टी किट दी जाएगी. सभी पर्यटकों और कर्मचारियों के तापमान की जांच और हॉल्ट स्टेशनों पर ट्रेन का बार-बार सैनिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाएगा. प्रत्येक भोजन सेवा के बाद रसोई और रेस्तरां को साफ और साफ किया जाएगा.

देखिए वीडियो-

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus