आमोद कुमार/आरा/बड़हरा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत भोजपुर जिले की बड़हरा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह उर्फ रामबाबू सिंह ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। नामांकन के अंतिम दिन बड़हरा में माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया। समर्थकों की जबरदस्त भीड़ और नारेबाजी ने पूरे क्षेत्र को रोड शो के दृश्य में बदल दिया। सुबह लगभग 11 बजे पूजा-पाठ के बाद रामबाबू सिंह ने अपने आवास से नामांकन स्थल की ओर प्रस्थान किया। उन्होंने सादगीपूर्ण तरीके से करीबी साथियों के साथ यात्रा शुरू की, लेकिन रास्ते भर समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और लालू यादव जिंदाबाद , तेजस्वी यादव जिंदाबाद जैसे नारों ने पूरे माहौल को ऊर्जा से भर दिया।
जनता की उम्मीदों का प्रतिनिधित्व
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में रामबाबू सिंह ने कहा कि उनका नामांकन व्यक्तिगत नहीं, बल्कि बड़हरा की जनता की भावनाओं और आकांक्षाओं का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने जो भरोसा जताया है उसे वे विकास और न्याय की राजनीति से पूरा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बड़हरा हमेशा से न्याय और बदलाव की राजनीति का केंद्र रहा है, और इस बार जनता महागठबंधन को ऐतिहासिक समर्थन देकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएगी।
रोड शो और जगह जगह हुआ स्वागत
रामबाबू सिंह के नामांकन के बाद बड़हरा में जिस तरह का जनसमर्थन दिखा, वह अभूतपूर्व था। मतवालिया के पास आयोजित स्वागत समारोह में सैकड़ों बाइक और कारों का काफिला, बैंड-बाजे और जोशीले नारों ने पूरे इलाके को उत्सव जैसा बना दिया। यह नजारा किसी विशाल रोड शो से कम नहीं था।
सभा में जुटे राजद के दिग्गज
नामांकन के बाद बड़हरा के होटल साकेत के पास मैदान में आयोजित सभा में राजद के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। पूर्व विधायक विजेंद्र यादव ने कहा कि उन्होंने खुद चुनाव न लड़ने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि यह समय तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि रामबाबू सिंह को भारी मतों से जिताकर पार्टी को मजबूत करें। पूर्व विधायक अरुण यादव ने भी रामबाबू सिंह के समर्थन में कहा कि वे भले ही राजनीति में नए हैं, लेकिन नेतृत्व ने सोच-समझकर उन्हें मौका दिया है। पुराने नेता और कार्यकर्ता उनके साथ मजबूती से खड़े हैं।
प्रमुख चेहरे रहे मौजूद
सभा में बीरबल यादव, शैलेन्द्र राम, सीपी चक्रवर्ती, फूल अंसारी, निर्मल शक्रवार, आलोक रंजन, नंद जी राय, सच्चिदानंदन राय, बद्री पासवान, जयराम राय, निराला कुमार, राम तपस्या राय सहित राजद के अनेक वरिष्ठ नेता, पंचायत प्रतिनिधि, छात्र राजद, युवा राजद और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।
बड़हरा की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब
रामबाबू सिंह का यह नामांकन न सिर्फ एक चुनावी प्रक्रिया, बल्कि राजद में नेतृत्व के बदलाव की ओर संकेत करता है। बड़हरा की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब इस बात का इशारा था कि जनता बदलाव चाहती है।
जन सुराज प्रत्याशी ने भरा नामांकन
शाहपुर विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी की उम्मीदवार पद्मा ओझा ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। पीली साड़ी में आत्मविश्वास से लबरेज पद्मा ओझा का काफ़िला जैसे ही नामांकन स्थल पहुंचा, ढोल-नगाड़ों और नारों से पूरा इलाका चुनावी माहौल में डूब गया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण को अपनी प्राथमिकता बताया और कहा कि राजनीति उनके लिए सेवा का माध्यम है। नामांकन में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और बुजुर्ग शामिल हुए। जन सुराज नेता विनय मिश्रा और रिंकू ओझा ने सच्चाई और जनसेवा को मतदान का आधार बनाने की अपील की।पद्मा ओझा बोलीं सेवा ही मेरा संकल्प है।
संदेश सीट से जदयू प्रत्याशी ने किया नामांकन
भोजपुर की संदेश विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने जदयू के विधान परिषद सदस्य राधा चरण साह को अपना उम्मीदवार घोषित किया। शुक्रवार को आरा में नामांकन दाखिल करते हुए उन्होंने क्षेत्र के विकास को अपनी प्राथमिकता बताया। नामांकन से पहले उन्होंने आरण्य देवी और महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना कर जीत का आशीर्वाद लिया। मीडिया से बात करते हुए राधा चरण साह ने पूर्व विधायक अरुण यादव और वर्तमान विधायक किरण देवी पर आरोप लगाते हुए कहा कि संदेश की जनता विकास से वंचित रही है। उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार और बुनियादी सुविधाओं को सुधारने का वादा किया। नामांकन के दौरान भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे और जोरदार स्वागत किया। इस सीट पर महागठबंधन सहित कई दलों के उम्मीदवार हैं, जिससे मुकाबला कड़ा होने की संभावना है। अब देखना होगा कि राधा चरण साह जनता का विश्वास जीत पाते हैं या नहीं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें