कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि रामचरित मानस उच्च शिक्षा नीति का हिस्सा होगा। श्रीमद्भगवत गीता को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। कहा कि इससे नई पीढ़ी को हमारे देश की संस्कृति को सीखने का मौका मिलेगा। टंट्या मामा, रानी दुर्गावती, रविदास, कबीर सहित सभी महापुरषों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जायेगा। बोले सिर्फ शिक्षित बेरोजगारों की फौज खड़ा करना हमारा उद्देश्य नहीं है।

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग में हम स्टाफ की कमी से जूझ रहे है। हम PSC के द्वारा 2200 पद भरने जा रहे है। क्लास 3 और क्लास 4 पदों को नियमित करने पर भी विचार कर रहे है। आज 200 से अधिक महाविद्यालय के भवन बन रहे है।

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने शराबबंदी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। बोले कि शराब बंदी आज नहीं तो कल करना ही पड़ेगी। सीएम शिवराज के इस शासनकाल में एक भी नई शराब दुकान नहीं खुली है। शराब बंदी सिर्फ डंडे के दम पर नहीं रोकी जा सकती, सामाजिक चेतना भी जरुरी।

Read More: समीक्षा बैठक में सख्त नजर आए मंत्री भारत सिंह कुशवाह: अधिकारियों से बोले- विकास कार्यों में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, समय पर हो काम

उन्होंने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर भी पलटवार किया है। बोले कि सज्जन सिंह वर्मा पहले अपने अंदर झांककर देखे। सिर्फ सियासत करने के लिए शराबबंदी की बात करते हैं। बता दें कि कल यानी बुधवार को सज्जन सिंह वर्मा ने जैत गांव में सबसे ज्यादा शराब की दुकान का आरोप लगाया था।

Read More: एक्शन में CM शिवराज: नए साल में बुलाई हाई प्रोफाइल बैठक, मंत्रियों और अफसरों को शामिल होने के निर्देश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus