धीरज दुबे, कोरबा। कोरबा के पाली विधानसभा के सिंथिया गांव में आयोजित संकल्प शिविर में कांग्रेस विधायक रामदयाल उईके की आज जुबान फिसल गई. उन्होंने भाजपा को प्रदेश से भगाने के लिए लाठी-गोली चलाने का भरी सभा में संकल्प दिलाया.
संकल्प शिविर में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया के सामने मंच से उइके ने गोली-लाठी चलाने का संकल्प दिला दिया. इस पर पुनिया को सफाई देनी पड़ गई. उन्होंने कहा कि उइके के कहने का ये आशय नहीं था, उन्होंने तो मुहावरे को तौर पर इसका इस्तेमाल किया था.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=AF0rdfK8qx4[/embedyt]