दिल्ली. योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को मतदान का अधिकार नहीं मिलना चाहिए। वर्तमान में राजनीति असहिष्णुता के शिखर पर है। पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ देश की सबसे शक्तिशाली पार्टी है।
उन्होंने कहा कि आजादी के 70 वर्षों में हमने राजनीतिक आजादी तो हासिल कर ली, लेकिन आर्थिक आजादी अभी बाकी है। इसके लिए हम जमीन पर उतरकर काम कर रहे हैं। जनसंख्या नियंत्रण पर कहा कि यदि कोई दो से अधिक संतान करता है तो उसे सरकारी सुविधाओं से वंचित रखने के साथ ही मतदान का अधिकार भी नहीं देना चाहिए।
बाबा ने कहा कि पिछले कई दिनों से जीवन से राजनीति को डिलीट किया हुआ है। देश में इस समय राजनीति घमासान मचा हुआ है। दोनों तरफ धुरंधर मैदान में हैं। हार-जीत किसी की भी हो, लेकिन चुनाव जबरदस्त होगा। चुनाव में राजनीतिक दलों का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण के साथ ही देश के विकास की बात भी होनी चाहिए। लेकिन, आज राजनीतिक दल जातीय मुद्दे उठाकर और एक दूसरे पर छींटाकशी कर राजनीति की गरिमा भूल रही हैं।
बाबा ने कहा कि कालेधन पर आवाज उठाने पर अंकुश नहीं लगा है। मामला फिलहाम पीएम मोदी पर छोड़ दिया गया है। राम मंदिर के लिए जितनी जोर से आवाज उठाई जा रही है, उसी तरह सरकार को भी काम करना चाहिए।