भिलाई। बाबा रामदेव ने डेरा प्रमुख राम रहीम को दस साल की सज़ा सुनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. रामदेव ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि कोई भी ताकतवर कानून से नहीं बच सकता. न्याय में देर हो सकती है अंधेर नहीं. रामदेव ने कहा कि अच्छी बात है बड़ा निर्णय आया है. उन्होंने कहा कि धर्म के नाम अधर्म नहीं होना चाहिए.
हांलाकि रायपुर में गाय की मौत पर उन्होंने कुछ नहीं कहा था लेकिन जब बाबा की खामोशी की खबर लल्लूराम डॉट कॉम ने छापी तो उन्हें इस पर बयान देना पड़ा. भिलाई में उन्होंने कहा कि गाय को मारना सबसे बड़ा अपराध है. इस मामले में जितनी भी सज़ा दी जाए वो कम है.
गौरतलब है कि बाबा रामदेव छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. वे यहां अपने राजनांदगांव में शुरु होने वाले प्रोसेसिंग प्लांट की शुरुआत करने जा रहे हैं.