रायपुर। बाबा रामदेव आज रायपुर पहुंचे. वो भिलाई जायेंगे. छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में 500 एकड़ में लग रहे स्वदेशी फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री लग रही है, उसकी तैयारियां भी है. रायपुर एयरपोर्ट पहुंचकर उन्होंने इसकी जानकारी विस्तार से मीडिया के सामने रखी.
बाबा राम रहीम पर भी बोले. स्वामी ने कहा कि अगर कोई गलत नहीं हैं, तो फंसाया नहीं जा सकता है. बाबा ने अपनी तारीफ़ करने के अंदाज़ में बताया कि उन्हें भी कई बार फंसाने की कोशिश की गई. कई आरोप लगे पर कुछ भी साबित नहीं हो पाया.
इन सभी बातों के बीच जब स्वदेशी आन्दोलन के तथाकथित प्रणेता बाबा रामदेव से जब छत्तीसगढ़ में हुयी गायों की मौत पर सवाल पूछा गया तो पहले तो टाल गए. जब दुबारा पूछा गया तो ‘नो-नो’ कहते हुए निकल गए.
‘एक भी गौमाता का क़त्ल ना हो,ऐसी व्यवस्था हमको देश में बनानी है’ की बात कहने वाले बाबा रामदेव की चुप्पी खल गयी, हिंदी और हिन्दुस्तान की बात करने वाले बाबा का अंग्रेजी नो नो सबको चौंका गया.