नई दिल्ली. योग गुरु बाबा रामदेव ने शहीद हेमंत करकरे के खिलाफ बयान देकर घिरीं साध्वी प्रज्ञा का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि प्रज्ञा के साथ अन्याय हुआ है. किसी को सिर्फ शक के आधार पर गिरफ्तार करके बुरी तरह प्रताड़ित करना ठीक नहीं है. रामदेव से जब हेमंत करकरे पर प्रज्ञा की टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो वे बोले कि प्रज्ञा ठाकुर और उनके साथियों को जब गिरफ्तार किया गया था तब जेल के भीतर उन्हें बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया था.
-
प्रज्ञा पर जो बीती उसे भी देखे मीडिया
रामदेव ने कहा कि प्रज्ञा के साथ जेल में बहुत अधिक ज्यादती हुई. उन्हें बुरी तरह प्रताड़ित किया गया. मीडिया को दोनों पक्षा को देखना चाहिए. साध्वी प्रज्ञा ने जो कहा मीडिया उसे तो देखे ही लेकिन साथ ही उनपर जो बीती उसे भी देखें कि उन्होंने क्या कुछ बर्दाश्त किया है.
-
साध्वी प्रज्ञा ने शहीद हेमंत करकरे को लेकर दिया था ये बयान
प्रज्ञा ने कहा था कि ‘हेमंत करकरे ने मुझे मालेगांव ब्लास्ट को लेकर बहुत अधिक परेशान किया था तब मैंने उसे श्राप दिया था कि तेरा सर्वनाश होगा. इस सब के तीन महीने बाद ही हेमंत करकरे का देहांत हो गया.’ प्रज्ञा अपने बयान के चलते सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल की जा रही है.