रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस में टिकट की दावेदारी का दौर चल पड़ा है. इसी क्रम में कांग्रेस के कार्यकर्ता और मां कामधेनु गौधाम समिति के प्रमुख रवि वर्मा पिता नंद कुमार वर्मा अपनी उम्मीदवारी धरसींवा विधानसभा से प्रस्तुत करना चाह रहे है. और कांग्रेस कमेटी से इस पर कुछ ध्यान देते हुए कार्रवाई करने की बात कह रहे है.

रवि वर्मा रायपुर जिले के ग्राम तरेसर के निवासी है. रवि पिछले 9 साल से गौ सेवा के सामाजिक कार्य पर निरंतर कार्य कर रहे है. और पिछले 1 साल से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ मिलकर देश के सर्वप्रथम गांव एंबुलेंस की टोल फ्री नंबर का लोकार्पण किया था. जब प्रदेश में शासन की घोर लापरवाही से प्रदेश की गौशालाओं में बहुत से गायों की अकाल मृत्यु हुई थी. तब भी ये गौ सेना के द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ कदम से कदम मिलाकर सरकार के नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

साथ ही गांव से नावा प्रदेश कांग्रेस ने मिलकर गांव सद्भावना यात्रा के रूप में मां बमलेश्वरी डोंगरगढ़ की यात्रा मुख्यमंत्री निवास में गोवंश छोड़ने का कार्य किया था.  इनकी संस्था ने किसानों के हितों की रक्षा व आत्मनिर्भरता के लिए गाय किसान और खेत की योजना बनाने के लिए मुख्यमंत्री निवास व विधानसभा घेराव भी कर चुके है. इसी क्रम में उन्होंने गौमाता को राष्ट्र माता का सम्मान दिलाने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में गौ क्रांति मंच के साथ मिलकर विशाल धरना प्रदर्श किया था.

समिति की महत्वकांक्षी योजना गांव गांव से सीधे गोबर, गोमूत्र, दूध, घी किसानों से खरीदना और गोबर गैस प्लांट लगाकर किसानों को प्रोत्साहित कर आत्मनिर्भर व सशक्त बनाना है, इसी आधार पर व लोगों के आह्वान व संपर्क पर अपनी उम्मीदवारी धरसींवा विधानसभा से प्रस्तुत करना चाहते है और कांग्रेस कमेटी से इस पर उचित कार्रवाई करने को कह रहे है.