रेणु अग्रवाल, पीथमपुर। यूनियन कार्बाइड कारखाने का 337 टन जहरीला कचरा सुबह 4:00 बजे रामकी कंपनी पहुंच चुका है। भोपाल से पीथमपुर तक 250 किलोमीटर का ग्रीन कॉरीडोर बनाया गया था। जिसमें जगह-जगह पुलिस तैनात रही। कड़ी सुरक्षा के बीच भोपाल, सीहोर, देवास, इंदौर होते हुए यह कंटेनर पीथमपुर स्थित रामकी कंपनी लाया गया।
Saurabh Sharma Case: पूर्व परिवहन आरक्षक का सामने आया नियुक्ति पत्र, 2016 में जारी किया गया था आदेश
मौके पर प्रशाशन, एसडीम, पुलिस का भारी बल तैनात किया गया। अब कड़ी सुरक्षा के बीच कचरा राम की स्थिति कंपनी में पहुंच चुका है और कुछ मात्रा में इस कचरे को जलाकर माननीय न्यायालय में इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाना है। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड आपदा प्रबंधन सहित कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।
रात भर तारपुरा के ग्रामीण डर और दहशत में नजर आए। रामकी कंपनी के बाहर 200 मीटर की परिधि में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। तारपुरा के चारों और बैरिकेटिंग की गई है। बतादें कि, पीथमपुर के स्थानीय लोग इस कचरे को जलाने का विरोध कर रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने पीथमपुर बंद का आव्हान भी किया। पीथमपुर बचाओ समिति के द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक