अयोध्या। Ramlala Darshan Time Change राम नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रामलला की श्रृंगार आरती का समय बदल दिया गया है। अब यह आरती सुबह 6 बजे की बजाय 5 बजे होगी। इसी के साथ रामलला का दरबार भी सुबह 5 बजे खुल जाएगा। राम मंदिर ट्रस्ट ने राम भक्तों को अधिक समय तक दर्शन का अवसर देने के लिए यह फैसला लिया। अब रात 10 बजे तक दर्शन और पूजन अनवरत जारी रहेगा। वहीं भोग के समय केवल 5 मिनट के लिए पर्दा लगेगा, लेकिन श्रद्धालु तब भी मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे।

READ MORE : राम मंदिर के मुख्य पुजारी का निधन, लखनऊ PGI में ली आखिरी सांस

श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के चलते लिया फैसला

मंदिर प्रशासन ने इससे पहले 6 फरवरी को श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दर्शन का समय बढ़ा दिया था। श्री राम मंदिर ट्रस्ट ने बताया था कि सुबह 4 बजे से मंगला आरती होगी। मंगला आरती के बाद भगवान के पट को बंद किया जाएगा। फिर सुबह 6:00 बजे श्रृंगार आरती होगी। श्रृंगार आरती के साथ ही रामलला का मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा और दोपहर 12:00 बजे रामलला को राज भोग लगाया जाएगा। Ramlala Darshan Time Change ) भोग के पश्चात पुनः श्रद्धालु रामलला का दर्शन कर सकेंगे। शाम 7:00 बजे संध्या आरती और उसके बाद सीधे रात 10:00 बजे शयन आरती होगी। जिसके बाद राम मंदिर का पट बंद किया जाएगा

READ MORE : राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक, बोले- आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति

बता दें कि जब से महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हुआ है। तब से राम मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। देश और दुनियाभर के कई श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के बाद रामलला के दर्शन करने अयोध्या आ रहे है। Ramlala Darshan Time Change राम नगरी की यातायात व्यवस्था भारी श्रद्धालुओं के चलते लगातार प्रभावित हो रही है। कई बार बैरिकेड लगाकर श्रद्धालुओं को रोका गया । यही हाल काशी विश्वनाथ मंदिर का भी है।