उत्तर प्रदेश का मौसम अब बदने लगा है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सुबह के समय कोहरा भी छाने लगा है, सिहरन होने लगी है. रात के समय भी ठंड का अहसास होने लगा है. ऐसे में रामलला को भी ठंड लगने लगी है. इसलिए रामलला को गर्म पानी से स्नान कराया जा रहा है, उनके राग-भोग में भी बदलाव कर दिया गया है.
राम मंदिर के अर्चक अशोक उपाध्याय ने बताया कि अब चूंकि मौसम में सिहरन शुरू हो गई है. सुबह-शाम ठंड होने लगी है, इसलिए बालक राम के राग-भोग में परिवर्तन कर दिया गया है. भोग में रबड़ी व पेड़ा दिया जा रहा है. ड्राई फ्रूट्स जैसे काजू, बादाम व पिस्ता भी दिया जा रहा है.
मंदिर के पुजारी ने बताया कि रामलला को बादाम व पिस्ता मिलाकर गर्म दूध दिया जा रहा है. भोजन में पूड़ी व हलुआ परोस रहे हैं. ठंड बढ़ने पर कुछ और बदलाव किए जाएंगे. गर्भगृह में अब कूलर नहीं चलाए जा रहे हैं. पंखे का उपयोग केवल दोपहर में ही किया जा रहा है.
Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक