रायपुर. गौमाता को राष्ट्रमाता की उपाधि दिलाने के लिए रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय गौ क्रांति द्वारा किया गया, जिसके गोपालमणि महराज प्रमुख है. कार्यक्रम में गौ के दुध में विटामिन a2 पाया जाता है. इस बात को पूरे दुनिया के सामने रखने वाले राजेन्द्र तम्बोली भी शामिल रहे. इस आयोजन में देश भर से हजारो गौ सेवक शामिल हुए.
इसी कड़ी में छत्तीसग़ढ़ से भी मां कामधेनु गौधाम सेवा समिति (गौ सेना) के लगभग 1500 सदस्यो ने इस आयोजन में भाग लिया. जिसका नेतृत्व गौ सेना अध्यक्ष रवि वर्मा के द्वारा किया गया.