परवेज आलम/बगहा। रामनगर में रविवार की सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसों ने पूरे इलाके को दहला दिया। घने कोहरे से ढकी सड़कों पर हुई इन दुर्घटनाओं ने कई परिवारों की खुशियां पल भर में छीन लीं। रामनगर-लौरिया मुख्य मार्ग पर बर्गजवा पकड़ी चौक के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे ईंट के ढेर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार इरसाद देवान (निवासी-बिसुनपुरवा चरघरवा, पिता-मुक्तार देवान) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को संभाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी। घना कोहरा हादसे की बड़ी वजह माना जा रहा है।

दूसरा हादसा: बैकुंठवा में ई-रिक्शा और ट्रक की टक्कर

इधर कुछ ही दूरी पर बैकुंठवा में एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में चालक समेत तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को रामनगर अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार (नंबर BR 22 BQ 1508), ई-रिक्शा और ट्रक को जब्त कर लिया है। कार के तीनों घायलों को GMCH बेतिया रेफर किया गया जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेजा गया है। दोनों हादसों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कोहरे और तेज रफ्तार का मेल हमेशा जानलेवा होता है।