कोरबा। मानूसन की बारिश होने के बाद कई मुख्य मार्गों की खराब सडक़ों के अलावा गांवों की जर्जर रोड से भी आवाजाही मुश्किल हो गई है. कीचड़ से सनी हुई रोड से आवाजाही करने मजबूर दादरभांठा के लोगों कलेक्टोरेट में ज्ञापन देकर सीसी रोड का निर्माण कराने की मांग की है. वहीं दादरभांठा जनपद पंचायत करतला के ग्राम पंचायत दादरकला का मोहल्ला है.

यहां रहने वाली करीब दर्जनभर महिलाएं कलेक्टोरेट ज्ञापन देने पहुंची थीं. महिलाओं का कहना है कि उनके मोहल्ले की सडक़ खराब होने से बारिश होने पर कीचड़ में तब्दील हो गई है. लगभग 600 मीटर आगे प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना की रोड है, लेकिन उनके मोहल्ले की सडक़ पूरी तरह जर्जर हो चुकी है.

वहीं इन दिनों कीचड़ होने से बाइक चालकों को आवाजाही में परेशानी होती है. पैदल चलना भी मुश्किल होता है, जिसके कारण सीसी रोड निर्माण की मांग की गई है.

वहीं रामपुर विधायक ननकीराम कंवर से मुलाकात होने पर महिलाओं ने समस्या लेकर कलेक्टोरेट ज्ञापन देने पहुंची थी. महिलाओं की मुलाकात रामपुर विधायक ननकीराम कंवर से हुआ तो उन्हें अपनी समस्या बताई, जिस पर रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने कहा अभी मैं कोई भी काम मार्च और अप्रैल के पहले नहीं करवा सकता हूं.

आगे महिलाओं से कहा ज्यादा बात करने से काम नहीं होता. वहीं महिलाओं ने कहा फिर वोट मांगने के समय गिड़गिड़ाने आ जाएंगे, फिर रामपुर विधायक ननकीराम कंवर आग बबूला होकर गुस्से में अपने ही क्षेत्र के महिलाओं से कहा सुनो… तुम्हारा नौकर हूं, इसका मतलब सुनने के लिए नहीं हूं.

वहीं महिलाओं ने आगे कहा वोट दिए हैं, तो हमें बोलने का अधिकार है, तभी हम आपको बोल रहे हैं. वहीं विधायक कंवर ने आश्वासन दिया है कि वे जल्द उनकी समस्या दूर कर देंगे. मोहल्ले में सीसी रोड का निर्माण कराने को लेकर प्रयास करेंगे.