तिरुअनन्तपुरम। केरल की अपार सम्पदा वाली सुप्रसिद्ध पद्मनाभस्वामी मंदिर तिरुअनन्तपुरम के दर्शन भारतीय जनता पार्टी जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने किए. उनके साथ बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता थे. इन सभी नेताओं ने केवल एक वस्त्र धारण कर भगवान विष्णु के दर्शन किए.

नेताम इन दिनों भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित जनरक्षा यात्रा दौरान केरल में है. दुनिया में इतिहास रचने वाले इस मंदिर में अपार धन -सम्पति सोना चांदी, हीरे जवाहारात विद्यमान है.

16 सदी  में निर्मित ,इस मंदिर के गर्भगृह में भगवान विष्णु की विशाल मूर्ति है. यहाँ केवल हिंदुओं को ही प्रवेश दिया जाता है, प्रवेश के विशेष परिधान है. कई इतिहासकार इसे स्वर्ण मंदिर भी कहते है.  हिन्दू धर्मग्रन्थों में इसका व्यापक उल्लेख मिलता है.