हैदराबाद. राणा दग्गुबाती की फिल्म ‘1945’ एक लंबे समय से रुकी हुई थी, जो आखिरकार जल्द ही रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म का निर्देशन सत्यशिव ने किया है. तमिल-तेलुगु की ये फिल्म तीन साल से अधिक समय से बन रही है. राणा दग्गुबाती की फिल्म ‘1945’ के निर्माताओं ने 31 दिसंबर को पीरियड ड्रामा रिलीज करने की घोषणा की है.
बता दें कि इस फिल्म की घोषणा एक पोस्टर के साथ हुई है, जिसमें राणा को एक नए अवतार में दिखाया गया है. फिल्म में राणा सुभाष चंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी (आईएनए) के एक सिपाही की भूमिका में नजर आएंगे. राणा के साथ फिल्म में अभिनेत्री रेजिना कैसेंड्रा दिखाई देंगी. इसमें सत्यराज, नासिर और आरजे बालाजी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
इसे भी पढ़ें – आप भी कम दाम में खरीद सकते हैं रिफर्बिश्ड लैपटॉप, वारंटी और रिटर्न का भी मिलेगा ऑप्शन …
फिल्म का संगीत युवान शंकर राजा ने दिया है, जबकि सत्य फिल्म ‘1945’ के सिनेमैटोग्राफर हैं. निर्माता और नायक के बीच मतभेदों के कारण फिल्म को रोक दिया गया था. राणा दग्गुबाती ने पहले 2019 में फिल्म को ‘अधूरी फिल्म’ कहा था और निर्माता एस.एन. राजराजन ने बकाया भुगतान नहीं किया.
इसे भी पढ़ें – अंतिम सूयर्ग्रहण पर शोध करने Antarctica पहुंची प्रदेश की बेटी, वैज्ञानिकों के साथ किया रिसर्च …
अब जबकि फिल्म ने सभी बाधाओं को दूर कर दिया है, निर्माताओं ने इसे रिलीज करने का फैसला किया है. साई पल्लवी अभिनीत राणा की ‘विराट पर्वम’ भी जल्द ही रिलीज होगी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक