
Rana Sanga Controversy. सपा (SP) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन (Ramji Lal Suman) की ओर से ससंद में राणा सांगा (Rana Sanga Controversy) को लेकर दिए विवादस्पद बयान ने तूल पकड़ लिया है. अब इस बयान पर सियासी पारा चढ़ने लगा है. मामले में अब बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सपा नेता पर निशाना साधा है. उन्होंने रामजी लाल से मांफी की मांग की है.

बृजभूषण सिंह ने कहा कि ‘लगता है कि कुछ समाजवादी पार्टी के नेताओं के शरीर में दैत्य गुरु शुक्राचार्य की आत्मा बसी है और इस बयान का क्या परिणाम होगा इसकी चिंता सांगा के परिवार को या राजपूत समाज को करने की जरूरत नहीं. जैसे शुक्राचार्य के रास्तों पर चलकर के एक तरीके से कह सकते हैं कि जैसे रावण का अंत हुआ था. ये जो शुक्राचार्य की आत्मा घुसी है, कभी मुंबई में घुस जाती है. अब देखिए अच्छा भला चल रहा था, अब सुमन साहब कई बार के सांसद हैं उनमें घुस गई और वह इतिहास के बड़े जानकार हैं’.
इसे भी पढ़ें : ‘नमाजवादी’, इन भेड़ियों को संसद से बाहर करो…’, राणा सांगा को लेकर सपा सांसद के कमेंट पर भड़की विश्व हिंदू परिषद
राणा सांगा देशभक्त थे- बृजभूषण
उन्होंने आगे कहा कि ‘अगर उनको कहीं से रिफ्रेंस यह मिला है, बाबरनामा से या कहीं से तो उनको यह भी देखना चाहिए कि दौलत खान लोदी ने क्या किया था. दौलत खान लोदी ने किया था और वह पंजाब का गवर्नर था. इतिहास में एक-एक चीज से कई चीजें देखने को मिलती हैं. लेकिन जिस बयान से किसी समाज को किसी जाति को तकलीफ पहुंचती हो वह बयान नहीं देना चाहिए. राणा सांगा देशभक्त थे, छत्रपति शिवाजी महाराज देश भक्त थे या नहीं थे, छत्रपति संभाजी महाराज देश भक्त थे या नहीं थे, झांसी की रानी देश भक्त थीं या नहीं ये सर्टिफिकेट किसी नेता से लेने की जरूरत नहीं है. ये बयान उन्हें वापस लेना चाहिए नहीं तो इसका परिणाम समाजवादी पार्टी भोगेगी.’
इसे भी पढ़ें : Rajasthan News: राणा सांगा को गद्दार बोलने वाले की जीभ काट लेंगे’- सपा सांसद के बयान पर करणी सेना ने किया बड़ा ऐलान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें