Rana Sanga Controversy: सपा (Samajwadi Party) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन (Ramji Lal Suman) के राणा सांगा (Rana Sanga) और बाबर को लेकर दिए गए बयान पर राजनीति गरमा गई है. सपा सांसद ने कहा कि इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा भारत लेकर आया था. उन्होंने राणा सांगाको गद्दार कहा है. उनके इस बयान पर प्रतापगढ़ के कुंडा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ की कड़ी प्रतिक्रिया आई है.

राजा भैया की X पर प्रतिक्रिया

राजा भैया ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ”समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा के विषय में जो अभद्र टिप्पणी की है, वो सत्य से परे तो है ही, हर देशभक्त, हर राष्ट्रवादी के लिए बहुत ही कष्टप्रद है. राणा संग्राम सिंह जिन्हें हम राणा सांगा के नाम से जानते हैं, उन्होंने राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए अनेक लड़ाइयाँ लड़ीं और जीतीं.”

तुष्टिकरण के चलते हमारे महानायकों को गद्दार कहा जा रहा है

राजा भैया ने लिखा, ”महाराणा होते हुए भी युद्ध में सबसे आगे की पंक्ति में लड़ने वाले राणा सांगा ने शरीर पर 80 से अधिक घाव खाये, उनकी एक आंख और एक हाथ भी जाते रहे, लेकिन उनकी पीठ पर एक भी घाव नहीं था. तुष्टिकरण के चलते हमारे महानायकों को खलनायक और गद्दार कहा जा रहा है. देश का दुर्भाग्य है कि औरंगज़ेब जैसे आततायी और बर्बर शासक का महिमामंडन करने के लिए कुछ लोग अपने ही महानायकों को छोटा दिखाने की होड़ में लगे हैं.

READ MORE : आक्रांताओं को आदर्श मानने वालों को योगी का संदेश : इंडोनेशनिया के राष्ट्रपति का बयान याद दिलाया, बोले- ‘वजूद के लिए थोड़ी भी शर्म महसूस होती हो तो…’

इतिहास के सत्य पुनर्लेखन का युग आ चुका है

कुंडा विधायक ने कहा, ”कुंठित लोग राजनैतिक स्वार्थ वश, तुष्टिकरण के उद्देश्य से चाहे जो भी आरोप लगायें किंतु राणा सांगा देशभक्तों, राष्ट्रवादियों के लिए प्रातःस्मर्णीय रहेंगे, सम्मान और श्रद्धा के पात्र रहेंगे. कैसी विडंबना है जिसने अपने पिता को क़ैद किया, भाइयों की हत्या करके कुत्तों को खिला दिया ऐसे औरंगज़ेब को चाहने वाले भी इस देश में हैं, जो अपने ही महानायकों के गौरवशाली इतिहास को झुठला रहे हैं. इतिहास के सत्य पुनर्लेखन का युग आ चुका है.”

सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने क्या कहा था

गौरतलब है कि बीते दिन राज्यसभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा- ‘भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है… तो फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था. मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो. यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए. बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं.’

READ MORE : ‘मैं जब मंदिर गया तो उन्होंने उसे गंगाजल से धोया…’ अखिलेश यादव का भाजपा पर बड़ा आरोप, जानिए क्यों कही ये बात

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें