दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर और नीतू सिंह के लाडले बेटे एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इसी साल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. आलिया भट्ट जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ अपने बेडरूम मोमेंट्स को शेयर किया है. इंटरव्यू में Ranbir ने बताया है कि आलिया भट्ट के साथ एक बेड पर सोना एक बड़ा टास्क है.
इसे भी पढ़ें – घूमना हुआ आसान : कम बजट में हो जाएगा आपका काम, ये हैं भारत के कुछ टूरिस्ट डेस्टिनेशन, जहां रहना-खाना है बिल्कुल मुफ्त …
कहा- फिर धीरे-धीरे बेड छोटा पड़ने लगता है
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से आलिया के बारे में एक ऐसी चीज के बारे में पूछा गया जिसे उन्हें झेलना पड़ता है. इसपर जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि जब आलिया सोती हैं वह तिरछी हो जाती हैं और फिर धीरे-धीरे बेड छोटा पड़ने लगता है. रणबीर कपूर के मुताबिक, आलिया का सिर कहीं होता है और उनका पैर कहीं और बेचारे रणबीर बेड के किसी कॉर्नर में स्ट्रगल कर रहे होते हैं.
आलिया ने बताया – रणबीर की कौन सी बात पसंद
इसी तरह के सवाल का जवाब आलिया भट्ट से भी पूछा गया था. आलिया भट्ट ने कहा कि जो चीज उन्हें रणबीर में सबसे अधिक पसंद है वह है उनका साइलेंस. आलिया के मुताबिक, रणबीर कपूर काफी अच्छे श्रोता हैं. हालांकि, यही वह चीज भी जिसे वह झेलती भी हैं. क्योंकि कई बार वह चाहती हैं कि रणबीर रिस्पॉन्ड करे लेकिन वह नहीं करते.
इसे भी पढ़ें – सावधान! अगर आप भी Deep Fry के बाद बचे हुए तेल को करते हैं इस्तेमाल, तो आज ही छोड़ दें ये काम, इन बीमारियों का है खतरा …
‘ब्रह्मास्त्र’ ने की 250 करोड़ से अधिक कमाई
बता दें कि अयान मुखर्जी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ इसी महीने 9 सितंबर को रिलीज हुई है. फिल्म ने 17 दिनों में पांचों भाषाओं में अब तक 251.12 करोड़ रुपए की कमाई की है. कमाई का यह आकड़ा केवल इंडियन बॉक्स ऑफिस का है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन और शाहरुख खान भी हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक