कहीं बाहर घूमने का प्लान बनातें है तो सब से पहले हमारा ध्यान बजट पर जाता है. जिस कारण हम अक्सर ऑफ सीजन का इंतजार करते हैं, ताकी खाना रहना में कम खर्च में हो जाए. अगर आप भी उन लोगों में से हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं. जहां आप न केवल मुफ्त में रह सकते हैं बल्कि सफर के साथ मुफ्त में खाने का भी लुफ्त उठा सकते हैं.

• गोविंद घाट गुरुद्वारा (उत्तराखंड)

यह गुरुद्वारा अलकनंदा नदी के पास उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है. यहां आने वाले टूरिस्ट्स, ट्रैकर्स, और श्रद्घालुओं को पहाड़ों के खूबसूरत नज़ारों के साथ मुफ्त में ठहरने कि सुविधा मिलती है.

• आनंदाश्रम (केरल)

केरल कि खूबसूरत हरियाली के बीच आनंदाश्रम में ठहरना एक अलग तरह का अनुभव हो सकता है. इस आश्रम में तीन टाइम का खाना दिया जाता है.

• मणिकरण साहिब गुरुद्वारा (हिमाचल प्रदेश)

अगर आप हिमाचल प्रदेश घूमने जा रहे हैं तो मणिकरण साहिब गुरुद्वारा में ठहरना बिल्कुल मुफ्त है. यहां आप को फ्री पार्किंग और खाने कि सुविधा भी मिलती है. यह गुरुद्वारा पार्वती नदी के पास स्थित है.

• ईशा फाउंडेशन (कोयंबटूर)

कोयंबटूर से लगभग 40 किमी दूर सदगुरु का एक धार्मिक केंद्र है जहां पर आदियोगी शिव जी की भव्य मूर्ती है. यह सेंटर योग, पर्यावरण और सामाजिक कार्यों में काम करता है. यहां पर आप मुफ्त में रह सकते है और अपनी श्रद्धा से सहयोग भी कर सकते है.

• गीता भवन (ऋषिकेश)

गांगा नदी के तट रक स्थित गीता भवन में यात्री मुफ्त में रह सकते है साथ ही यहां मुफ्त में खाना भी मिलता है. इस आश्रम में कुल 1000 कमरे हैं जहां दुनिया भर के श्रद्धालु आकर ठहर सकते हैं. यहां आपको सत्संग और योग के सेशन भी दिए जाते हैं.

• तिब्बती बौद्धिस्ट मोनेस्ट्री (सारनाथ)

उत्तर प्रदेश स्थिच इस एतिहासिक मोनेस्ट्री में एक रात रुकने का किराया मात्र 50 रुपए है. इस मोनेस्ट्री को लाधन चोटरुल मोनालम चेनमो ट्रस्ट की ओर से मेनटेन किया जाता है. इस मोनेस्ट्री में भगवान बुद्ध के ही एक रुप शाक्यमुनि की प्रतिमा है.

• न्यिंगमापा मोनेस्ट्री (हिमाचल)

यह मोनेस्ट्री हिमाचल प्रदेश के रेवल्सर लेक के पास स्थित है. इस मोनेस्ट्री में एक दिन के रहना का किराया 200 से 300 रुपए है.