लखनऊ. राज्य के करीब 28 जिलों में 72 अरेस्ट के बाद केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. केंद्र सरकार ने PFI को बैन कर दिया है. केंद्र सरकार ने पीएफआई (PFI) और उसके सहयोगी संगठन पर पांच साल के लिए रोक लगा दी है. इसे लेकर भारत सरकार ने अधिसूचना भी प्रकाशित कर दी है. बीती रात सरकार ने राजपत्र में ये अधिसूचना प्रकाशित कर दी है.

इसके अलावा सरकार ने PFI की 9 सहयोगी संगठनों पर भी 5 साल का कठोर प्रतिबंध लगा दिया है. बताया जा रहा है कि PFI की अयोध्या और काशी दहलाने की साजिश थी. जांच में NIA, ATS को मिले ठोस सबूत के आधार पर PFI भारत में पूरी तरीके से 5 वर्षों के लिए बैन कर दी गई है.

इन कंपनियों पर भी बैन

जानकारी के मुताबिक रिहैब इंडिया फाउंडेशन, कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया इमाम काउंसिल, NCHRO, नेशनल वीमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन जैसी सहयोगी कंपनी को भी बैन कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें :