20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान सम्पन्न हो गया है. अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए बॉलीवुड के सितारों ने भी हिस्सा लिया. प्रेग्नेंसी की हालत में दीपिका पादुकोण और नताशा दलाल ने भी वोट डाला है. इसी बीच एक पोलिंग बूथ से एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स एक्टर को संस्कारी बता रहे हैं.

बता दें कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) ये वीडियो पोलिंग बूथ का नजर आ रहा है. जिसमें दिख रहा है कि रणबीर प्रेम चोपड़ा के पैर छू रहे हैं. इसके साथ ही वो शरमन जोशी (Sharman Joshi) को गले लगाते भी दिख रहे हैं. Read More – Cannes Film Festival 2024 : ओपनिंग सेरेमनी में में बवाल लुक में पहुंची Urvashi Rautela, हॉट पिंक गाउन में जच रही एक्ट्रेस …

रणबीर ने छुए प्रेम चोपड़ा के पैर, लगाया गले

दरअसल, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आज अपना वोट देने पोलिंग बूथ पर स्पॉट हुए. इस दौरान एक्टर ने वाइट शर्ट को ब्लू डेनिम जीन्स के साथ कैरी किया था. इसी बीच 88 साल के प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) अपने दामाद शरमन जोशी (Sharman Joshi) के साथ वोट डालने पहुंचे थे. रणबीर अपने ऑनस्क्रीन को-स्टार और परिवार के सदस्य को देख कर खुद को रोक नहीं पाए. सभी के सामने रणबीर ने प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) के पैर छूकर उन्हें गले लगाया और साथ खड़े शरमन जोशी से हाथ मिलाया. ये वीडियो अब वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर एक्टर के संस्कारों की तारीफ हो रही है.

दोनों ने साथ में किया काम

बता दें कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की पिछली ब्लॉकबस्टर एनिमल में प्रेम चोपड़ा ने उनके परिवार के सदस्य का किरदार निभाया था. उससे पहले रॉकेट सिंह में भी एक्टर साथ नजर आ चुके हैं. इसके अलावा प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) की पत्नी और रणबीर की दादी कृष्णा राज कपूर भी बहनें थीं. ऐसे में दोनों खास रिश्ता शेयर करते हैं. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

अपकमिंग फिल्में

वहीं वर्क फ्रंट की बात करें, तो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एनिमल के बाद अब रामायण की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की रामायण में एक्टर को राम और साई पल्लवी को सीता के किरदार में देखा जाएगा. फिल्म को स्क्रीन पर देखने के लिए लंबा इंतजार करना होगा.