मुंबई. बॉलीवुड और टीवी के कई सेलेब्स अपने विवादित बयानों की वजह से कई बार चर्चा में आ जाते हैं. कुछ दिनों पहले ही Munmun Dutta और Yuvika Chaudhary विवादों में घिर गए थे. अब इन्ही की तरह Randeep Hooda भी विवादों में घिर गए हैं. इन दोनों अभिनेत्री की तरह ही Randeep Hooda ने भी जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया है, वो भी उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो Mayawati पर. जिसके बाद ट्विटर पर शुक्रवार की सुबह से अरेस्ट रणदीप हुड्डा और मायावती ट्रेंड कर रहा है.
गिरफ्तारी की उठी मांग
बता दें कि सोशल मीडिया पर Randeep Hooda का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) सुप्रीमो Mayawati का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. अब ऐसे में ट्विटर पर अरेस्ट रणदीप हुड्डा ट्रेंड हो रहा है. बसपा और मायावती समर्थक लगातार एक्टर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- भारतीय बाजार में आएगी ब्रिटिश की सुपरकार ब्रांड McLaren, अगले हफ्ते सामने आएगी…
सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि Randeep Hooda का बयान सिर्फ Mayawati और दलित विरोधी नहीं बल्कि महिला विरोधी भी है. इस पूरे मामले पर अभी तक रणदीप की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है. अब ये देखने वाली बात होगी की Randeep इस पर कब और क्या सफाई देते हैं.
इसे भी पढ़ें- 19 साल की एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर हुए इतने फॉलोअर्स, टीवी की पॉपुलर बहूओं को छोड़ा पीछे…
आखिरी बार इस फिल्म में आए नजर
Randeep Hooda के वर्कफ्रंट की बात कि जाए तो एक्टर बीते दिनों सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ में नजर आए थे. इस फिल्म में रणदीप की एक्टिंग को खासा तारीफ मिली है. बता दें कि वे फिल्म में एक ड्रग डीलर के रोल में नजर आए, जिसका नाम राणा होता है. इस फिल्म में रणदीप के अलावा सलमान खान, गौतम गुलाटी, दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स भी हैं.