शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. 3 दिसंबर को चुनाव का रिजल्ट आएगा. इसी बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने X पर पोस्ट कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भ्रष्ट्राचार, कुशासन और अत्याचार का जवाब तो मध्य प्रदेश की जनता ने दे दिया है.

राहुल के पनौती वाले बयान पर पलटवार: राजस्थान में CM शिवराज बोले- PM मोदी के विरोध में इतने भरे हुए हैं कि देश की हार पर प्रसन्नता व्यक्त कर रहे

दरअसल, रणदीप सुरजेवाला ने एक निजी अखबार की खबर को X पर पोस्ट किया है. खबर के मुताबिक अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के नयाखेड़ा गांव में चुनाव होने के बाद ग्रामीण दहशत में हैं. पीएचई मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव के समर्थक बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष कलावती लोधी के पति कप्तान सिंह ने बीजेपी को वोट न देने वाले ग्रामीणों को सरकारी ट्यूवबेल से पानी नहीं भरने दिया.

MP में Deputy CM की सुगबुगाहट: दो दशक बाद फिर शुरू हुई चर्चा, दोनों दलों में रखी जा सकती है डिप्टी सीएम की कुर्सी, आलाकमान कर रहा मंथन

रणदीप सुरजेवाला ने X पर लिखा, ”भाजपा के “डबल इंजन” के “फर्जी दावे और झूठ के शोर” में छुपे- भ्रष्ट्राचार, कुशासन और अत्याचार का जवाब तो मध्य प्रदेश की जनता ने दे दिया है ! मगर साढ़े 18 साल, कुकर्मों की सारी हदें पार करने वाली भाजपा का मन अब भी नहीं भरा ! भाजपा के क्रूरता की पराकाष्ठा देखिए- वोट न देने वाले लोगों को पानी बिना मारने पर तुले हैं !” सुरजेवाला ने आगे कहा, ”बस कुछ दिन और..हर अन्याय का हिसाब होगा, मध्य प्रदेश में होगी कांग्रेस संग खुशहाली..चेहरों पर मुस्कान, पूरा आंखों का ख्वाब होगा!”

बता दें कि बीजेपी समर्थक पर आरोप है कि जो ग्रामीण कसम खाकर नहीं बोलता कि बीजेपी को वोट दिया है, उसे पानी भरने से रोक दिया जाता है. चुनाव के बाद सौगंध खिलवाई जा रही है. आलम यह है कि बीजेपी को वोट देने वालों के लिए मोटर चलती है. लोगों को पानी लाने के लिए तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

MP Election Counting 2023: मतगणना को लेकर चुनाव आयोग की बैठक, जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए ये अहम निर्देश

गौरतलब है कि प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं. 17 नवंबर को 230 विधानसभा (MP Election 2023) सीटों पर मतदान हुआ. प्रदेश में एक फेज में वोटिंग हुई. 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएगा. ऐसे में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 116 का जादुई आंकड़ा पार करना होगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus