
मथुरा। रंगभरी एकादशी ( Rangbhari Ekadashi ) पर वृंदावन में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर और पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालु अबीर-गुलाल उड़ाते हुए होली के रंग में डूबे नजर आए। प्रभु श्रीकृष्ण और राधारानी की होली खेलने के लिए देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था। बांकेबिहारी मंदिर में सुबह से ही ठाकुरजी की प्रसादी स्वरूप गुलाल बरसाया गया। जिसे पाने के लिए भक्त लालायित दिखे।
मंदिर परिसर सतरंगी छटा में रंगा
मंदिर परिसर सतरंगी छटा में रंगा नजर आया। जयकारों और राधा-कृष्ण के भजनों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग पर भी भक्तों का सैलाब सुबह से देर शाम तक उमड़ा रहा। Rangbhari Ekadashi श्रद्धालु होली के रसीले गीत गाते हुए अबीर-गुलाल उड़ाते नजर आए। प्रेम और उल्लास का यह दृश्य देखते ही बन रहा था।भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की।
READ MORE : Yogi cabinet expansion : योगी मंत्रिमंडल में 6 नए मंत्रियों की एंट्री! विभाग में बदलाव के साथ कुछ की हो सकती है छुट्टी
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
डीआईजी/एसएसपी शैलेश पांडे और डीएम सीपी सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि होली पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चप्पे पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया जा रहा है। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके और आम नागरिक शांति से रंगोत्सव मना सके।
READ MORE : कहीं आपकी छुट्टी तो कैंसिल नहीं हुई ! होली में इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा अवकाश, 13 और 14 मार्च को करनी होगी ड्यूटी
बता दें कि देश के अलग-अलग राज्यों में होली बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है लेकिन मथुरा, वृंदावन और बरसाने की होली का कोई मुकाबला नहीं। यहां लगातार 40 दिनों तक अलग-अलग तरीके से रंगोत्सव का आयोजन किया जाता है। लड्डू मार और लट्ठ मार होली को देखने के लिए तो विदेशों से लोग पहुंचते है। राधाकृष्ण नगरी निरंतर विभिन्न प्रकार के रंगों से जगमगता रहती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें