एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘रंगीला’ (Rangeela) 30 साल बाद सिनेमाघरों में वापसी करने जा रही है. ये फिल्म एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म को दर्शक इस बार नए 4K HD रीस्टोर्ड वर्जन में देखे पाएंगे.

28 नवंबर को होगी री-रिलीज
बता दें कि राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) द्वारा निर्देशित ये फिल्म साल 1995 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी उस वक्त लोगों को काफी पसंद आई थी और ‘रंगीला’ (Rangeela) बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही थी. वहीं, अब 28 नवंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में री-रिलीज होने वाली है.
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
क्या थी रंगीला की कहानी
फिल्म ‘रंगीला’ (Rangeela) की बात करें तो ये एक लव ट्रायंगल की कहानी है. जिसमें उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) का किरदार मिली हीरोइन बनना चाहता है, जबकि आमिर खान (Aamir Khan) का किरदार मुन्ना एक अनाथ है जो मिली का दोस्त है. मुन्ना ब्लैक में फिल्मों के टिकट बेचता है. फिर मिली पहले जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करती है. बाद में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के किरदार राज कमल की मदद से जो कि एक बड़ा अभिनेता है, वो मिली को ‘रंगीला’ नाम की फिल्म में हीरोइन के लिए ऑडिशन दिलवाता है. इसके बाद जैसे-जैसे मिली हीरोइन बनने लगती है, वैसे-वैसे राज कमल और मुन्ना दोनों ही मिली से प्यार करने लगते हैं. इसके बाद शुरू होती है, लव ट्रायंगल की कहानी.
Read More – Diljit Dosanjh ने शेयर किया Charmer गाने का वीडियो, धमाकेदार डांस करते दिखीं Sanya Malhotra …
बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी ‘रंगीला’, मिले थे कई अवॉर्ड
बता दें कि फिल्म ‘रंगीला’ (Rangeela) बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. इसके गाने भी उस वक्त काफी लोकप्रिय हुए थे. इस फिल्म में एआर रहमान ने संगीत दिया है. फिल्म के लिए एआर रहमान को सर्वश्रेष्ठ संगीतकार, राम गोपाल वर्मा को बेस्ट स्टोरी और जैकी श्रॉफ को सपोर्टिंग एक्टर के लिए फिल्मफेयर का अवॉर्ड भी मिला था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

