बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. रानी अपनी हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं. बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम करने के साथ ही अकेले अपने दम पर मर्दानी, ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ जैसी कई बेहतरीन हिट फिल्म भी दी हैं. अभिनय और खूबसूरती से फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाली रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) आज शोहरत की बुलंदियों को छू रही हैं.

फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं Rani Mukherjee

बता दें कि रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) का जन्म साल 1978 में कोलकाता में हुआ था. उनके पिता राम मुखर्जी एक जाने-माने निर्देशक थे. फिल्मी बैकग्राउंड से आने के बाद रानी के लिए यह सफर आसान नहीं था. हिंदी सिनेमा में आने से पहले रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) ने बंगाली फिल्म ‘बियेर फूल’ में अभिनय किया था. Read More – Avneet Kaur ने सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट किया अपना Tattoo, फैंस हुए लट्टू …

फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थीं Rani

अपने एक इंटरव्यू में रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) ने खुलासा किया था कि वे फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थीं. वो वकील या फैशन डिजाइनिंग को अपना करियर बनाना चाहती थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब होने के कारण उन्होंने पहली फिल्म में काम किया था. रानी ने बताया था, ‘जिस वक्त मुझे पहली फिल्म का ऑफर आया था, तब मेरी मां ने मुझसे कहा इसे ट्राई करो. अगर चीजें सही नहीं रही तो वापस से पढ़ाई पर ध्यान देना. परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मैंने फिल्मों में काम किया. हालांकि, बाद में मुझे ये चीज अच्छी लगने लगी.’

बता दें कि साल 1996 में रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) ने बॉलीवुड में कदम रखा था. 16 साल की उम्र में फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था. फिल्म में उनका अभिनय खूब पसंद किया गया. अपने किरदार के लिए रानी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद रानी एक के बाद एक कई हिट फिल्मों में नजर आईं. Read More – 110 बार फेल होने के बाद बना दुनिया का सबसे बड़ा डोसा, लंबाई देख गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज …

आमिर खान के साथ उन्हें बड़े बजट की फिल्म गुलाम मिली, तो वहीं, शाहरुख खान और काजोल के साथ ‘कुछ कुछ होता है’ में उनके किरदार को कोई कैसे भूल सकता है. इसके बाद ‘ब्लैक’, ‘वीर जारा’, ‘पहेली’ रानी के करियर की बेहतरीन और चर्चित फिल्मों में से एक है. रानी ने अपने करियर में सात फिल्मफेयर समेत कई पुरस्कार जीते हैं. अब फिर से रानी अभिनय में सक्रिय हैं.