एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) के एक बार फिर एसपी शिवानी शिवाजी रॉय (Shivani Shivaji Roy) के किरदार में लौट रही हैं. आज 13 दिसंबर, 2024 को लोक्रप्रिय फ्रेंचाइजी फिल्म ‘मर्दानी’ (Mardaani) के तीसरी किस्त अनाउंस हो गई है. ‘मर्दानी’ (Mardaani) की तरह ही फिल्म ‘मर्दानी 3’ (Mardaani 3) में भी रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) दुश्मनों पर धाक जमाते नजर आएंगी.

5 साल बाद एक बार फिर से रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) खाखी वर्दी में अपने मर्दानी वाले अवतार लौटने वाली हैं. फिल्म के निर्देशन की कमान अभिराज मीनावाला (Abhiraj Minawala) संभालेंगे. तो वहीं, इसका निर्माण यश राज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) कर रहे हैं. Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …

मर्दानी 3 की अन्नोउंसमेंट

बता दें कि यश राज फिल्म्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्टर शेयर करते हुए रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) की ‘मर्दानी 3’ (Mardaani 3) को अनाउंस किया है.पोस्टर को शेयर करते हुए निचे कैप्शन लिखा है, ‘इंतजार आखिर खत्म हुआ! रानी मखर्जी एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय (Shivani Shivaji Roy) के रूप में ‘मर्दानी 3’ (Mardaani 3) में वापसी कर रही हैं. Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …

‘मर्दानी’ फ्रेंचाइजी की तीनो किस्त

रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) की ‘मर्दानी’ (Mardaani) साल 2014 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था. वहीं, इसकी अगली किस्त साल 2019 में आई थी. इसने भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की, जिसके बाद फैंस इसकी तीसरी किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फैंस का ये इंतजार अब खत्म हो गया है. ‘मर्दानी 3’ (Mardaani 3) का प्री-प्रोडक्शन का काम भी शुरू हो गया है. एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में नजर आई थीं.