स्पोर्ट्स डेस्क। रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल में मुंबई (Mumbai) ने विदर्भ को 169 रनों से हराकर रिकॉर्ड 42वीं बार खिताब (42nd Ranji title for Mumbai ) अपने नाम कर लिया है. इस खिताब को जितने में मुंबई को पूरे 8 साल लग गए, इससे पहले उसने 2015-16 में सौराष्ट्र को हराकर रणजी का खिताब जीता था.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल में विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए. जवाब में विदर्भ की पहली पारी 105 रन पर सिमट गई. अपनी दूसरी पारी में मुंबई ने 418 रन बनाए और उनकी कुल बढ़त 537 रन की हुई और विदर्भ के सामने 538 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में विदर्भ की टीम अपनी दूसरी पारी में 368 रन पर ऑलआउट हो गई. इसी के साथ मुंबई ने 169 से मुकाबला जीत लिया. मुंबई ने सबसे पहले साल 1934-35 में Northern India को हराकर रणजी का खिताब पहली बार जीता था.

मुंबई के इन खिलाड़ियों ने फाइनल में मचाया धमाल

मुंबई की ओर से दूसरी पारी में तनुश कोटियन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. वहीं, तुषार देशपांडे और मुशीर खान 2-2 विकेट मिले. शम्स मुलानी और धवल कुलकर्णी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा मुंबई के युवा बल्लेबाज मुशीर खान ने फाइनल में (136) रनों की पारी खेली तो वहीं, श्रेयस अय्यर (95) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (73) रन की पारी खेलकर मुंबई को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

वहीं मुंबई के पहली पारी के 224 रन के जवाब में विदर्भ की टीम पहली पारी में 105 रन ही बना सकी थी. विदर्भ की ओर से दूसरी पारी में कप्तान अक्षय वाडकर ने 102 रनों का पारी खेली तो वहीं, हर्श दुबे ने 65 रन बनाए. लेकिन इसके अलावा कोई भी दूसरा विदर्भ बल्लेबाज क्रीज पर जमकर नहीं खेल सका और मुंबई ने यह मुकाबला जीत लिया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H