Mohammed shami take 3 wickets an over: 35 साल के मोहम्मद शमी आखिरी बार 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेले थे. तब से वो टीम इंडिया से बाहर हैं. चोट ने उन्हें खूब परेशान किया है. फिट होने के बाद भी सेलेक्टर्स ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं चुना. हालांकि शमी ने अब रणजी ट्रॉफी 2025 में बंगाल के लिए दमदार वापसी की है.

Mohammed shami take 3 wickets an over: जिस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जगह नहीं मिली उसने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले ही दिन तबाही मचा दी है. पहले दिन उसने कुल 3 विकेट निकाले. खास बात ये रही कि ये सभई विकेट एक ही ओवर यानी 4 गेंदों पर आए. यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार बॉलर मोहम्मद शमी हैं, जो इस वक्त रणजी ट्रॉफी के नए सीजन में पश्चिम बंगाल के लिए पहला मैच खेलने उतरे. शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रखा गया है. जब टीम का ऐलान हुआ तो शमी का नाम टी20 और वनडे टीम में नहीं था. इस फैसले से सभी हैरान थे. अब शमी ने दमदार प्रदर्शन करके सेलेक्टर्स को करारा जवाब दिया है.
मोहम्मद शमी ने ईडन गार्डन के मैदान पर चल रहे उत्तराखंड के खिलाफ मुकाबले में पहले दिन कुल 14.5 ओवर डाले और 3 विकेट निकाले. शमी ने अपनी सिर्फ 4 गेंदों पर 3 विकेट लेकर मेहमान टीम की पारी का 213 रनों पर अंत करने में अहम भूमिका निभाई. पहले 15 ओवर तक उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था, लेकिन खेल के आखिरी वक्त में शमी ने कमाल कर दिखाया. शमी ने 15 ओवर फेंक कर ये साबित कर दिया है कि वो पूरी तरह फिट हैं और टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार भी. शमी के लिए 3 विकेट इसलिए भी खास रहे क्योंकि कोलकाता के ईडन गार्डेंस की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार नहीं दिख रही है. पहले दिन शमी के जोड़ीदार गेंदबाज आकाश दीप भी 16 ओवर की अपनी बॉलिंग के बावजूद कोई विकेट नहीं ले सके.
शमी ने इन 3 खिलाड़ियों का किया शिकार
शमी ने पहले दिन के खेल के आखिर में उत्तराखंड के जन्मजय जोशी (5) और देवेंद्र सिंह बोरा (0) को बोल्ड किया, जबकि राजन कुमार (0) को विकेटकीपर अभिषेक पोरेल के हाथों गोल्डन डक का शिकार बनाया. अब दूसरी पारी में भी शमी कुछ बड़ा करना चाहेंगे. शमी से आगे रहा ये गेंदबाज उत्तराखंड की टीम पहली पारी में 213 पर सिमट गई. भूपेश लालवानी ने सबसे ज्यादा 128 बॉल पर 71 रन किए. कप्तान क्रुणाल चंदेला सिर्फ 7 रन बना सके.
शमी से आगे रहा ये गेंदबाज
बंगाल के लिए शमी ने 3 विकेट जरूर लिए, लेकिन उनसे आगे सुरज सिंधू जायसवाल नाम का बॉलर रहा, जिसने 19 ओवर में 54 रन देकर पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले. पहले दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल ने 5 ओवर खेले थे और 8 रनों पर एक विकेट खो दिया था. कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन पहली ही गेंद पर चलते बने थे. उनका खाता भी नहीं खुला था. आज से दूसरे दिन का खेल शुरू होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक