Smaran Ravichandran: 21 साल के स्मरण रविचंद्रन घरेलू क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने पिछली 10 पारियों में लगातार रन बनाए हैं. अब दोहरा शतक ठोककर चर्चा में आ गए हैं.

Smaran Ravichandran: देश में इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2024-25 की धूम है. दूसरे चरण में एक तरफ जहां टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल फ्लॉप हुए हैं वहीं दूसरी तरफ 21 साल के एक लड़के ने बल्ले से तबाही मचाते हुए डबल सेंचुरी ठोक डाली. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि स्मरण रविचंद्रन हैं. 23 तारीख को रणजी के दूसरे दौर में कुल 16 मैच शुरू हुए थे, इन सभी मैचों में एकमात्र डबल सेंचुरी आई, जो स्मरण रविचंद्रन ने लगाई.

दरअसल, स्मरण रविचंद्रन कर्नाटका के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने पंजाब की टीम के खिलाफ पहली पारी में 203 रनों की पारी खेली, जिसमें 25 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. पंजाब ने पहली इनिंग में 55 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कर्नाटका की टीम दूसरे दिन 7 विकेट खोकर 420 रन बना चुकी है. यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहा है.

कौन हैं Smaran Ravichandran?

स्मरण रविचंद्रन की उम्र अभी 21 साल है. वो कर्नाटक के युवा बल्लेबाज हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन के बाद अब उन्होंने रणजी में कमाल दिखाया है. मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले इस खिलाड़ी के बारे में लोग अब ज्यादा जानना चाहते हैं. ये वही रविचंद्रन हैं, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के फाइनल में विदर्भ के खिलाफ 101 रनों की पारी खेली थी.अब दोहरा शतक ठोक वो छा गए हैं.

स्मरण रविचंद्रन की घरेलू क्रिकेट में पिछली 10 पारियां

  • 38 बनाम बड़ौदा, SMAT
  • 49 बनाम गुजरात, SMAT
  • 100* बनाम पुडुचेरी, VHT
  • 05 बनाम पंजाब, VHT
  • 83 बनाम हैदराबाद, VHT
  • 40 बनाम सौराष्ट्र, VHT
  • 28 बनाम बड़ौदा, VHT
  • 76 बनाम हरियाणा, VHT
  • 101 बनाम विदर्भ, VHT (फाइनल)
  • 203 बनाम पंजाब, रणजी

Smaran Ravichandran का क्रिकेट करियर?

स्मरण रविचंद्रन ने 2024 में फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया था. अब तक वो 5 मैचों में 145 रन बना चुके हैं. लिस्ट ए के 10 मैचों में 433 रन किए हैं. वहीं टी20 के 6 मैचों में 170 रन किए