स्पोर्ट्स डेस्क. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) में भारतीय खिलाड़ी ने बल्ले के साथ कहर बरपाया है. मुंबई के लिए खेलते हुए पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. इस शतक के साथ ही खिलाड़ी टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी भी ठोंक दी है. खास बात तो ये है कि ये पारी तब आई है जब भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना है.

बता दें कि, रणजी ट्रॉफी खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने मात्र 185 गेंद खेलकर 159 रनों की धांसू पारी खेली. इस तूफानी पारी में उन्होंने 18 चौके और 3 छक्के भी लगाए. यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का 13वां शतक है. उन्होंने मैदान के चारों तरफ रन बनाए. शॉ पिछले लंबे समय से चोट के चलते मैदान से बाहर थे. शॉ की इस पारी से मुंबई की टीम पहल दिन मजबूत स्थिति में है.

शॉ पिछले साल काउंटी क्रिकेट खेलते हुए चोटिल हो गए थे. इसके बाद से वह मैदान से दूर थे. नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ रॉयल लंदन ODI कप खेलते हुए उनके लिगामेंट में चोटल लगी थी. इसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी और फिर रिहैब पूरा कर अब मैदान में फिट होकर लौटे हैं. चोटिल होने की वजह से ही वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी सीजन के शुरुआती मैचों में भी नहीं खेल पाए थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें