स्पोर्ट्स डेस्क. 2 साल के लंबे ब्रेक के बाद आखिरकार रणजी ट्रॉफी जल्द ही शुरू होने वाली है. दो चरणों में होने वाला यह टूर्नामेंट 10 फरवरी से 26 जून तक खेला जाएगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक ईमेल के जरिए सभी स्टेट एसोसिएशन को इस टूर्नामेंट के पूरे फार्मेट की जानकारी दी है.

बता दें कि जयशाह ने सूचना दी है, कि रणजी ट्रॉफी में 38 टीमें हिस्सा लेंगी और 9 शहरों में मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में लीग स्टेज के मुकाबले 10 फरवरी से 15 मार्च तक खेले जाएंगे. लीग स्टेज में कुल 57 मैच खेले जाएंगे. नॉक आउट के 7 मुकाबले 30 मई से 26 जून के बीच होंगे.

टीमों को 9 ग्रुप में बांटा गया है. इनमें 8 एलिट ग्रुप हैं और एक प्लेट ग्रुप. हर एलिट ग्रुप में 4 टीमें शामिल होंगी. जबकि प्लेट ग्रुप में 6 टीमें रहेंगी. लीग स्टेज में हर टीम 3 मैच खेलेंगी. हर एलिट ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम को क्वार्टर फाइनल में एंट्री मिलेगी.

हालांकि इन 8 टीमों में से जो सबसे कम रैंक वाली टीम होगी उसे प्लेट ग्रुप की टॉप टीम के साथ मैच खेलना होगा. इस मैच की विजेता टीम क्वार्टर फाइनल की आठवीं टीम बनेगी. पूरे टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 62 दिनों में 64 मैच खेले जाएंगे.

यहां खेले जाएंगे मुकाबले
रणजी ट्रॉफी के सभी मुकाबले चेन्नई, त्रिवेंद्रम, कटक, दिल्ली, हरियाणा, अहमदाबाद, गुवाहाटी, राजकोट, अहमदाबाद में खेले जाएंगे.

इसे भी पढ़ेंः फिर कप्तानी करते नजर आएंगे विराट कोहली! जानिए टीम के चेयरमैन ने क्या कहा