मुंबई. टीवी पर आने वाले कई रियलिटी शोज के बारे में कहा जाता है कि शो का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा स्क्रिप्टेड होता है. बिग बॉस, रोडीज और स्पिलिस्टविला जैस रियलिटी शोज को लेकर कई बार टीवी समीक्षक भी इसकी पुष्टिक कर चुके हैं कि शोज स्क्रिप्टेड होते हैं. हालांकि मेकर्स इन बातों को हमेशा नकार देते हैं. वहीं अब रोडीज फेम रणविजय सिंह भी रियलिटी शोज के स्क्रिप्टेड होने पर प्रतिक्रिया दी है.
बता दें कि रणविजय सिंह ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि रोडीज और स्पिलिस्टविला में जो कुछ होता है, वह सब असलियत में होता है. शो के दौरान किसी भी कंटेस्टेंस्ट्स को स्क्रिप्ट नहीं दिया जाता है. जो भी होता है सब उनके अंदर से ही निकलता है. चाहे वो बातें हो, हंसी मजाक हो या फिर लड़ाइयां सब रियल होता है, कोई स्क्रिप्टेड नहीं होता.
इसे भी पढ़े- नवंबर 2020 स्वास्थ्य विभाग चतुर्थ वर्ग के पदोन्नति आदेश निरस्त, जानें वजह…!
शो पार्टिसिपेट करने वाले अलग पर्सनालिटी के लोग
रणविजय सिंह ने कहा, “हम शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स को इसलिए सिलेक्ट नहीं करते हैं कि वो स्मार्ट, गुडलुकिंग, हैंडसम या सुंदर है या फिर एक अच्छे एक्टर या एक्ट्रेस हैं. उन्हें उनकी पर्सनालिटी को देखते हुए उनको सिलेक्ट करते हैं. हम कोशिश करते हैं कि शो में पार्टिसिपेट करने वाले कंटेस्टेंट्स अलग-अलग पर्सनालिटी के रहें.”
रणविजय सिंह ने आगे कहा,”अलग-अलग पर्सनालिटी होने के बाद जब सब एक साथ रहते हैं, तो उन पर प्रेशर पड़ने के दौरान रियल एक्सप्रेशन निकलते हैं. उनके रियल व्यवहार सामने निकलकर आते हैं. सब अपने-अपने तरीके से सिचुएशन पर रिएक्ट करते हैं. हंसी का पल है, तो हंसेंगे और लड़ाई वाला महोल बनता है, तो लड़ भी लेते हैं. ये सब सच में होता है.”
रणविजय सिंह की पत्नी प्रियंका सिंह प्रेग्नेंट है. दोनों पहले से ही एक बेटी के पैरेंट्स हैं. उनकी बेटी का नाम कायनात है. रणविजय ने पिछले महीने पत्नी के प्रग्नेंट होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें