एक्टर Ranveer singh अक्सर अपने फैशन और फैन फॉलोइंग के लिए चर्चा में बने रहते हैं. लोग उनके ड्रेसिंग स्टाइल के दीवाने हैं. जिसे लेकर उन्हें ट्रोल करते रहते हैं लेकिन उन्हें किसी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. हाल ही में एक्टर ने जो किया है उसे देखने के बाद लोगों के मुंह खुले के खुले रह गए हैं. रणवीर सिंह ने इस बार फुली न्यूड फोटोशूट से खलबली मचा दी है. किसी ने यकीन नहीं हो रहा है कि रणवीर सिंह ऐसा कर सकते हैं.

https://twitter.com/papermagazine/status/1550153114665230336

मैगजीन के लिए हुए न्यूड

बता दें कि Ranveer singh ने एक पॉपुलर मैगजीन के लिए ये न्यूड फोटोशूट कराया है. कुछ तस्वीरों में रणवीर पूरी तरह बिना कपड़ों के नजर आ रहे हैं. रणवीर का ये न्यूज पोज सभी को हैरान कर रहा है. इन तस्वीरों में रणवीर काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं और अपनी मस्क्यूलर बॉडी को फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं. अपने सुपरस्टार्स का अंदाज देख कुछ तारीफ करते नहीं थक रहे तो कुछ इन तस्वीरों को सच मानन से ही इंकार कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये तस्वीरें फेक हैं. दरअसल आज से पहले Ranveer singh का ऐसा अंदाज कभी नहीं देखा गया है. यही वजह है कि उनके फैंस इन तस्वीरों को हजम ही नहीं कर पा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – Ranveer singh ने कराया न्यूड फोटोशूट, एक्टर के फैंस कह रहे हैं फेक हैं ये तस्वीरें …

विजय देवराकोंडा ने भी कराया था न्यूज शूट

हाल ही में लाइगर फिल्म के लिए साउथ स्टार विजय देवराकोंडा भी न्यूड हुए थे. जब ये तस्वीर शेयर की गई तो इस पर भी सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचा. विजय न्यूड फोटोशूट के दौरान में हाथ में गुलाब के फूल पकड़े हुए नजर आए थे.

इसे भी पढ़ें – Astrology Tips : आप भी हैं आर्थिक तंगी से परेशान, तो करें फिटकरी से जुड़े ये उपाय, दूर हो जाएंगी परेशानियां …

साउथ स्टार विजय के बाद अब बॉलीवुड एक्टर Ranveer singh का भी ऐसा अंदाज देखकर फैंस यकीन नहीं कर पा रहे और वो पूछ रहे हैं कि भला स्टार्स को ऐसे फोटोशूट कराने की जरूरत भला क्यों आन पड़ी.