मुंबई. एक्टर Ranveer Singh की फिल्म Jayeshbhai Jordaar का ट्रेलर सामने आने के बाद से फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म के अनाउंस होने के बाद से ही Ranveer Singh सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में खबर मिल रही है कि एक विवाद के कारण फिल्म की रिलीज डेट टल सकती है. ये फिल्म रिलीज होने के पहले ही विवादों में घिर गई है.

एक सीन को लेकर उठा विवाद

फिल्म Jayeshbhai Jordaar का ट्रेलर सामने आने के बाद इसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. मगर अब फिल्म को लेकर बड़ी खबर आ रही है जो Ranveer Singh की मुश्किलें बढ़ा सकती है. दरअसल, फिल्म के ट्रेलर में प्रसवपूर्व लिंग-जांच सीन को लेकर फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है. फिल्म के इस सीन पर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर हुई है जिसमें फिल्म से इस सीन को हटाने की मांग की गई है.

इसे भी पढ़ें – See Photos : भारत के पूर्व क्रिकेटर ने 28 साल छोटी लड़की से रचाई शादी, केक काटकर किया सेलिब्रेट…

हाईकोर्ट में दी गई याचिका

फिल्म Jayeshbhai Jordaar में Ranveer Singh जयेशभाई पटेल नाम के एक गुजराती व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जिसकी शादी शालिनी पांडे यानी मुद्रा पटेल से होती है. फिल्म के ट्रेलर से पता चल रहा है कि शादी के बाद जयेशभाई अपनी अजन्मी बच्ची के जीवन को बचाने के लिए लड़ता है और मुद्रा के गर्भ में बेटी है इसका पता लिंग जांच के दौरान पता चलता है.

ट्रेलर में दिखाए गए इसी सीन को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि प्रसव पूर्व लिंग जांच करना ‘कानूनी रूप से अपराध’ है. ऐसे में इस काम को बढ़ावा देने वाले सीन को हटा दिया जाना चाहिए. फिल्म के विवादों में फंसने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी रिलीज डेट को भी कुछ समय के लिए टाला जा सकता है.

इसे भी पढ़ें – जहां चाह वहां राह : छत्तीसगढ़ की बेटी ने गोवा में जीता सुपरमॉडल मिस इंडिया का खिताब, नक्सलियों ने गोली मारकर की थी पिता की हत्या…

वर्कफ्रंट की बात करें तो Ranveer Singh के पास इस साल कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. Jayeshbhai Jordaar के अलावा वो इन दिनों आलिया भट्ट के साथ Rocky and Rani Ki Prem Kahani की शूटिंग कर रहे हैं, यही नहीं वो रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित ‘सर्कस’ और अन्नियन का रीमेक जैसी बड़े बजट की फिल्म रिलीज होने वाली हैं.