रायपुर. 4 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद प्रेमी-प्रेमिका ने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चा करीब 1 साल का था, लेकिन दोनो के बीच में चरित्र संदेह के कारण प्रेमी ने अपनी प्रेमिका और बच्चे को खौफनाक मौत दी.

तेलीबांधा थाना क्षेत्र के जोरा स्थित मैदानी इलाके में एक मासूम बेटी और एक युवती की लाश से शनिवार को हड़कंप मच गया. इस लाश में महिला के गर्दन पर चाकू के कई वार थे. बच्ची को रेलवे ट्रैक में फेंक दिया गया था.

तेलीबांधा थाने के टीआई विनीत दुबे बताते है कि आरोपी प्रेमी युवक ने ही महिला और 1 साल की बच्ची की हत्या कर दी है. आरोपी युवक का नाम विकास यादव बताया जा रहा है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो महिला के साथ कुछ दिनों में शादी करने वाला था. लेकिन युवक को पता चला कि मृतक महिला रीमा यादव का किसी और के साथ भी संबंध है. जिसके चलते दोनों के बीच बीती रात विवाद हुआ और युवक ने महिला रीमा यादव के गर्दन पर चाकू से हमला कर और बच्ची को रेलवे ट्रेक में फेंक कर हत्या कर दी.

पूछताछ में पता चला है कि आरोपी युवक और मृतक महिला पूर्व परिचित है. इनके बीच पहले से ही संबंध था.  करीब 2 साल पहले मृतक महिला रीमा यादव पाटन निवासी गर्भवती होने पर आरोपी विकास यादव के ही खिलाफ तेलीबांधा थाना में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी.  जिसके बाद युवक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया था. इसके बाद महिला ने आरोपी की ही बच्ची को जन्म दिया था और युवक जब 6 महीने की जेल के बाद जब लौटा तो वो युवती से फिर लिव इन रिलेशनशिप में आ गया. लेकिन चरित्र संदेह ने दो मासूमों की जान फिर से ले ली.

आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस अब हत्या का मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है.